एमपीएल : मांगों को लेकर हाइवा एसोसिएशन ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने हाइवा मालिकों की मांगों को लेकर रविवार को निरसा जामताड़ा रोड पर प्रदर्शन किया.
निरसा.
निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने हाइवा मालिकों की मांगों को लेकर रविवार को निरसा जामताड़ा रोड स्थित हड़ियाजाम में प्रदर्शन किया. एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. इस दौरान हाइवा मालिकों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा हाइवा मालिकों का शोषण किया जा रहा है. सभी कोलियरी में कोटा कर दिया गया है. धनबाद क्षेत्र की कोलियरी से तीन-तीन दिन बाद कोयला लोड होकर गाड़ियां आ रही हैं. जबकि बाहर की गाड़ियों को रोजाना लोडिंग दी जा रही है. इससे निरसा के हाइवा मालिकों की स्थिति खराब हो गयी है. समय पर भाड़ा का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पेमेंट डेढ़ माह बाद किया जा रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. आंदोलन में अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, सचिव श्रीकांत पांडेय, मुख्तार शेख, सपन गोराईं, भीम गोराईं सहित दर्जनों हाइवा मालिक शामिल हैं. यह है मांगें : ट्रांसपोर्टिंग में अधिक से अधिक निरसा की गाड़ियों को प्राथमिकता देने, कम से कम कोयला रेलवे रैक से लेने, तय समय पर भाड़ा का भुगतान करने, कोलियरी से कोटा सिस्टम को समाप्त करने आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है