एमपीएल में हाइवा एसो. तीसरे दिन भी ठप की ट्रांसपोर्टिंग
हाइवा एसोसिएशन का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
निरसा हाइवा एसोसिएशन ने आंदोलन का किया विरोध निरसा. एमपीएल में कोयला व छाई ट्रांसपोर्टिंग में निरसा की गाड़ियों को प्राथमिकता देने व कोलियरी खर्चा देने की मांग को लेकर स्थानीय हाइवा एसोसिएशन व निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति का आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन जारी है. इससे एमपीएल में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग तीन दिनों से बाधित है. हाइवा एसोसिएशन का कहना है कि जब तक समस्या का निदान नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. आंदोलन में निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी, सचिव श्रीकांत पांडेय, संरक्षक संजय सिंह, स्थानीय हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू ओझा, कुंज बिहारी मिश्रा, अमल मिश्रा, दुर्गा चरण मंडल सहित काफी संख्या में हाइवा मालिक शामिल हैं. इधर, निरसा हाइवा एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा कोर कमेटी सदस्य मन्नू सिंह एवं प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार ने अलग-अलग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एमपीएल के अधीन हाइवा परिचालन तीन दिन से अवरुद्ध है. आंदोलनरत संगठन स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहा है. अधिकांश हाइवा मालिक उनके साथ नहीं हैं. काम में असुविधा हो रही थी तो सभी हाइवा मालिकों को विश्वास में लिया जाना चाहिए था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है