dhanbad news: एचओडी अब ढाई लाख तक की खरीदारी का अधिकार
एसएनएमएमसीएच में विभिन्न जरूरतों को पूरी करने के लिए मुख्यालय से पांच करोड़ रुपये मिले हैं. विभाग के एचओडी को अधिकतम ढाई लाख रुपये तक का खर्च करने का अधिकार दिया गया है.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के विभिन्न विभागों के एचओडी दवा व जरूरत के उपकरण खरीद सकेंगे. मेडिकल कॉलेज से जुड़ी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एसएनएमएमसीएच को पांच करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं. यह राशि अस्पताल प्रबंधन के खाते में पहुंच चुकी है. इस राशि से विभिन्न विभागों के एचओडी अपनी-अपनी यूनिट में अधिकतम ढाई लाख रुपये तक की दवा, आवश्यक उपकरण, फर्नीचर की खरीदारी व मरम्मत करा सकेंगे. इससे अधिक राशि व्यय करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी से स्वीकृति लेनी होगी. लगभग चार लाख रुपये तक के व्यय की स्वीकृति आरडीडी प्रदान कर सकेंगे. वहीं चार लाख रुपये से अधिक के व्यय के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को स्वास्थ्य मुख्यालय से इजाजत लेनी होगी.ढाई लाख रुपये खर्च होने पर खाते में फिर उतनी ही राशि होगी जमा
योजना के तहत एचओडी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए मिली ढाई लाख रुपये की राशि खर्च होने के बाद उतनी ही राशि फिर से उनके खाते में जमा करायी जायेगी. इस राशि का इस्तेमाल जरूरत के अन्य कार्यों पर किया जा सकेगा. पांच करोड़ रुपये की राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदान की गयी है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद फिर से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खाते में पांच करोड़ रुपये स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जमा कराये जायेंगे.एचओडी के नाम खाता खोलने की तैयारी :
स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा प्रदान किये गये पांच करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने के लिए एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों के एचओडी के नाम पर खाता खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन जल्द स्वास्थ्य मुख्यालय को आवेदन करेगा. एचओडी के नाम खाता खुलने के बाद वे स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा दी गयी राशि का इस्तेमाल कर पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है