Dhanbad News : मेडिकल कॉलेज के एचओडी खरीद सकेंगे पांच लाख तक की दवा व उपकरण

इससे ऊपर की खरीदारी के लिए वरीय अधिकारियों से लेनी होगी अनुमति, एसएनएमएमसीएच में विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यालय ने पांच करोड़ रुपये किया आवंटित

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:37 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के विभिन्न विभागों के एचओडी दवा व जरूरत के उपकरण खरीद सकेंगे. मेडिकल कॉलेज से जुड़ी विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एसएनएमएमसीएच को पांच करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं. यह राशि अस्पताल प्रबंधन के खाते में पहुंच चुकी है. इस राशि से विभिन्न विभागों के एचओडी अपनी-अपनी यूनिट में अधिकतम पांच लाख रुपये तक की दवा, उपकरण, फर्नीचर की खरीदारी व मरम्मत करा सकेंगे. इससे अधिक राशि व्यय करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से स्वीकृति लेनी होगी. लगभग 10 लाख रुपये तक के व्यय की स्वीकृति वरीय अधिकारी प्रदान कर सकेंगे. वहीं 10 लाख रुपये से अधिक के व्यय के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को स्वास्थ्य मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी. बता दें कि पूर्व में सभी एचओडी के खाते में ढाई लाख रुपये भेजने की योजना थी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर राशि को दोगुना कर दिया गया है.

राशि खर्च होने पर एचओडी के खाते में फिर जमा होंगे पांच लाख रुपये :

योजना के तहत एचओडी द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए मिले पांच लाख रुपये की राशि खर्च होने के बाद उतनी ही राशि फिर से उनके खाते में जमा करायी जायेगी. इस राशि का इस्तेमाल जरूरत के अन्य कार्यों पर किया जा सकेगा. पांच करोड़ रुपये की राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रदान की गयी है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद फिर से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खाते में पांच करोड़ रुपये स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जमा करायी जायेगी.

एचओडी के नाम से खाता खोलने का काम शुरू

स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा प्रदान किये गये पांच करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने के लिए एसएनएमएमसीएच के विभिन्न विभागों के एचओडी के नाम पर खाता खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को आवेदन किया है. एचओडी के नाम पर खाता खुलने के बाद वे स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा दी गयी राशि का इस्तेमाल कर पायेंगे.

वर्जन

एसीएस के निर्देश पर सभी एचओडी के नाम खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जरूरत के अनुसार एचओडी दवा समेत अन्य सामग्री की खरीदारी कर सकेंगे. इससे मरीजों को फायदा होगा. चिकित्सा सेवा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी.

डॉ एसके चौरसिया,

अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version