Dhanbad anaews : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी व गैरसरकारी संस्थान, विद्यालय सहित निजी भवन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 46 होल्डिंग धारियों टैक्स का भुगतान नहीं करने पर नोटिस जारी किया है. इन बकायेदारों पर लगभग लाखों रुपये का बकाया है. साथ ही इसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक को भी स्व-कर निर्धारण प्रपत्र जमा करने का नोटिस जारी किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा ने बताया कि बकायेदारों को सात दिनों के अंदर बकाया नगर परिषद कार्यालय में आकर भुगतान करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर बैंक खाता को फ्रिज करने की कार्रवाई की जायेगी. जिन प्रमुख लोगों को नोटिस दिया गया है, उनमें एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय, गुरुशरण सिंह रखराय व शसिंदर सिंह रखराय, बजरंग प्रसाद अग्रवाल, जेकेआरआर हिंदी इंटर स्कूल, तापस रक्षित, मो शेर खान, इरफान अहमद, तरुण कुमार दत्ता, हाबूलाल गोराईं, संजय कुमार खरकिया आदि शामिल हैं.
इसीएल को भी दिया गया नोटिस
कार्यपालक पदाधिकारी ने नोटिस में इसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक को नोटिस देकर स्व-कर निर्धारण प्रपत्र जमा कर होल्डिंग टैक्स भुगतान करने को कहा है. कहा है कि अभी तक प्रपत्र जमा नहीं किया गया है, जो कि नगर पालिका अधिनियम का उल्लंघन है. सरकारी भवन, कार्यालय व खाली जमीन का स्व-कर निर्धारण प्रपत्र विलंब शुल्क के साथ जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है