होली में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, धनबाद जिला प्रशासन की खास प्लानिंग, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
नियंत्रण कक्ष की संपूर्ण प्रभार में एसडीएम उदय रजक के हाथों में होगी. वहीं आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
धनबाद: होली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सख्त है. किसी भी इलाके में माहौल न बिगड़े इसके लिए खास प्लानिंग और तैयारियां की गयी है. जिला और पुलिस प्रशासन ने एक ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. इस ऑर्डर के मुताबिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी. जिले के 45 थाना व ओपी को संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है. साथ ही साथ जिलों को सात जोन में बांटा गया है. हर जोन में कई वरीय पुलिस अधिकारियों समेत थाना प्रभारी हैं. इसके अलावा जिले में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया जो इस दौरान पूरा सक्रिय रहेगा. नियंत्रण कक्ष में वरीय पुलिस अधिकारियों के अलावा कई दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस नियंत्रण कक्ष की संपूर्ण प्रभार में एसडीएम उदय रजक के हाथों में होगी. किसी भी जगह पर अगर कुछ अप्रिय घटना घटती है उसकी सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 2311217, 100 एवं 2311107 जारी किया गया है. कोई भी इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी दे सकता है. यहां इंस्पेक्टर ममता कुमारी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय रहें ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को रोक सकें. वहीं, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह भड़काऊ पोस्ट करने व अपवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
Also Read : धनबाद में मामूली बात में कर दी दुकानदार की हत्या, नाती का फोड़ा सिर, दोनों आरोपी भेजे गए जेल
धनबाद जिला को बांटा गया है 7 जोन में
होली को देखते हुए पूरे धनबाद को 7 जोन में बांटा गया है. ये 7 जोन कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर व टुंडी है. इन सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के लाठीधारी जवान भी तैनात रहेंगे. वहीं 45 थाना क्षेत्र के कई मुहल्ला व कॉलोनियों को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में रखा गया है. इनमें धनबाद, सरायढेला, बैंक मोड़, भूली ओपी, धनसार, निरसा, कालूबथान, चिरकुंडा, कुमारधुबी ओपी, गलफरबाड़ी, मैथन, पंचेत, टुंडी, मनियाडीह, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, सिंदरी, गौशाला, बलियापुर, झरिया, तिसरा, अलकडीहा, लोदना, जोड़ापोखर, भौरा, सुदामडीह, पाथरडीह, महुदा, भाटडीह, केंदुआडीह, पुटकी, बोर्रागढ़, जोगता, लोयाबाद, कतरास, मधुबन, तेतुलमारी, इस्ट बसुरिया, बाघमारा, बरोरा, सोनारडीह, तोपचांची, हरिहरपुर व राजगंज शामिल हैं.