लाल वारंटी दीपक सोनी के आधार कार्ड में घर का पता धनबाद जेल है
आर्म्स एक्ट का फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आर्म्स एक्ट के आरोपी चांदमारी निवासी दीपक सोनी को धनसार पुलिस ने सोमवार की रात उसके घर से दबोच लिया. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दीपक अपनी पत्नी से मिलने आया है. इसके बाद छापेमारी कर उसे दबोचा गया. बता दें कि 22 जनवरी 2016 को बीपी सिन्हा कॉलेज ग्राउंड श्रीरामनगर में दीपक सोनी अपने साथी झंटू बंगाली और भोला रजवार के साथ मिलकर अपराध की योजना बना रहा था. धनसार के तत्कालीन थाना प्रभारी ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. केस में जमानत मिलने के बाद से दीपक सोनी फरार था. इसलिए उसके खिलाफ लाल वारंट न्यायालय से निर्गत किया गया था. वहीं इस कांड में झंटू बंगाली को 2019 में ही तीन साल की सजा हुई थी. दीपक सोनी विभिन्न आपराधिक कांंड में आठ बार जेल जा चुका होता. जेल मे रहते ही उसका आधार कार्ड बना था. इसमें उसका पता धनबाद जेल अंकित है. आज तक उसके आधार कार्ड में पता धनबाद जेल ही अंकित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है