Loading election data...

DHANBAD NEWS : 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा

DHANBAD NEWS : 85 वर्ष के वरिष्ठ मतदाताओं को भी घर में वोटिंग का मिलेगा मौका

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:18 AM

DHANBAD NEWS : विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष के अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40% से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग नागरिकों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की अतिरिक्त सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. उपरोक्त श्रेणी के योग्य मतदाता 27 अक्तूबर तक अपना प्रपत्र 12 डी भर कर बीएलओ के माध्यम से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं. इस आलोक में सभी बीएलओ को एक रजिस्टर, प्रपत्र 12 डी एवं प्राप्ति रसीद सभी निर्वाची पदाधिकारी ने उपलब्ध करायी है. ऐसे श्रेणी के सुयोग्य मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 12 डी भरकर निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र कोषांग को प्राप्त हो रहा है. ऐसे सुयोग्य मतदाता, जो पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग करना चाहते हैं, वह अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र 12 डी प्राप्त कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपने-अपने शत प्रतिशत मत का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version