93सालकेबुजुर्गसहित17पीडब्ल्यूडीवोटरोंनेकियामतदान

धनबाद उपायुक्त कार्यालय की ओर से डाक मत पत्र कोषांग की ओर से गठित पोलिंग टीम ने शुक्रवार को चिह्नित बुजुर्ग (85 प्लस) व पीडब्ल्यूडी वोटरों के घर-घर जाकर होम वोटिंग करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:07 PM

लोकतंत्र का महापर्व : डाक मत पत्र कोषांग की ओर गठित पोलिंग टीम ने घर-घर जाकर करायी होम वोटिंग

बलियापुर.

धनबाद उपायुक्त कार्यालय की ओर से डाक मत पत्र कोषांग की ओर से गठित पोलिंग टीम ने शुक्रवार को चिह्नित बुजुर्ग (85 प्लस) व पीडब्ल्यूडी वोटरों के घर-घर जाकर होम वोटिंग करायी. बलियापुर प्रखंड में एबीपीडी श्रेणी के 13 मतदाताओं का पोस्टल बैलट के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान कराया गया. करमाटांड़ मतदान केंद्र संख्या 241 के 63 वर्षीय बुजुर्ग सहदेव रवानी ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने चिह्नित मतदान केंद्रों के उक्त श्रेणी के मतदाताओं के लिए मतदान दल को सहयोग के लिए बीएलओ को टेगिंग करायी. होम वोटिंग में बीएलओ लीलावती देवी, नीरू रवानी, चंचला देवी, शहनाज खातून, बीएलओ सुपरवाइजर जलेश्वर दास, रामपद टुडू आदि थे.

पूर्वी टुंडी में तीन वोटरों ने किया मतदान

पूर्वी टुंडी.

पूर्वी टुंडी प्रखंड में तीन बुजुर्ग मतदाताओं ने होम वोटिंग की. गठित मतदान दल ने मैरानवाटांड़ के बूथ नंबर 118 में सठिया राय, बड़बाद के बूथ नंबर 121 में फूकू मंडल तथा बलारडीह बूथ नंबर 126 में सुबोध टुडू ने होम वोटिंग की. पहली बार घर में मतदान की सुविधा मिलने से बुजुर्ग वोटरों में खुशी देखी गयी.

कतरास.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा प्रखंड की झींझीपहाड़ी पंचायत निवासी सुधाकर महतो (85) ने होम वोटिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version