केबीआर उच्च विद्यालय महुदा में सम्मान समारोह

केबीआर उच्च विद्यालय महुदा में सोमवार को समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में टॉप टेन पर आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 2:00 AM

महुदा.

केबीआर उच्च विद्यालय महुदा में सोमवार को समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में टॉप टेन पर आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वर्ष 2024 में इस स्कूल के 87 बच्चे 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 44 बच्चे प्रथम श्रेणी, 38 द्वितीय श्रेणी तथा तीन बच्चे तृतीय श्रेणी से पास हुए. महेश कुमार महतो 83 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर रहा. अर्जुन कुंभकार 81.60, पुष्पा कुमारी 78.80, निकहत नाजनीन 77.60, राहत परवीन 76, दिलखुश अंसारी 74.40, सदानंद महतो 73.80, बलदेव कुंभकार 72.20, आफरीन खातून 71.20, अन्नु कुमारी को 70 प्रतिशत अंक मिले हैं. मौके पर सीमा कुमारी, करूणेश श्रीवास्तव, रंजीत कुमार रवानी, मो. अजीज हुसैन, सरिता वर्मा, सीआरपी अब्दुल सकूर अंसारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version