Dhanbad News: हॉस्टल आवंटन को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने की बैठक, वार्डन की तलाश शुरू. Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में निर्मित हॉस्टल पारा मेडिकल छात्रों को जल्द आवंटित होगा. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है. शुक्रवार को अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में पारा मेडिकल छात्रों को हॉस्टल आवंटित करने पर चर्चा हुई.
सभी विभागों के एचओडी से वार्डन चयन के लिए मांगा गया सुझाव
बैठक में विभिन्न विभागों के एचओडी से वार्डन के चयन संबंधित सुझाव मांगा गया. हालांकि, अबतक किसी का नाम का चयन वार्डन के रूप में नहीं किया गया है. इसके अलावा हॉस्टल आवंटित होने पर छात्रों से चार्ज वसूलने पर पर भी चर्चा हुई. अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने कहा कि हॉस्टल में बिजली कनेक्शन को लेकर जेबीवीएनएल को सिक्यूरिटी राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने हॉस्टल तक बिजली तार खींचने का काम शुरू करा दिया है. कहा कि सभी आवश्यकताओं को पूरी कर छात्रों को हॉस्टल आवंटित कर दी जायेगी.
उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को दिया था निर्देश
विदित हो कि हॉस्टल आवंटन प्रक्रिया में देरी के कारण आक्रोशित पारा मेडिकल छात्रों ने ताला तोड़ हॉस्टल में प्रवेश कर गये हैं. वर्तमान में हॉस्टल में छात्र बिना बिजली के रह रहे हैं. पिछले दिनों उपायुक्त ने जल्द हॉस्टल में बिजली कनेक्शन कराने के साथ हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को दिया था.
जिला प्रशासन से होमगार्ड की मांग करेगा प्रबंधनअधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेवारी एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की है. वर्तमान में प्रबंधन के पास सीमित संख्या में होमगार्ड उपलब्ध हैं. ऐसे में हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग की मांग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है