Loading election data...

झरिया में होटलकर्मी ने फांसी लगा कर दी जान

झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही में बुधवार की दोपहर होटलकर्मी खालिक बाबू (18) ने मस्जिद के बगल स्थित कमरे में लोहे के एंगल से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:12 AM

चंदनकियारी के मोहाल गांव का रहने वाला था मृतक

झरिया.

झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही में बुधवार की दोपहर होटलकर्मी खालिक बाबू (18) ने मस्जिद के बगल स्थित कमरे में लोहे के एंगल से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर होटल मालिक ने पुलिस व मृतक के परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही झरिया पुलिस व मृतक के पिता चंदनकियारी के मोहाल गांव निवासी मो कमाल साई पहुंचे. पुलिस ने कमाल का फर्द बयान लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. झरिया पुलिस घटना की जांच कर रही है. होटल संचालक ने बताया कि बुधवार की दोपहर खालिक बाबू होटल में काम कर अपने कमरे में चला गया. काफी देर के बाद नहीं लौटने पर दूसरे कर्मी को देखने भेजा तो उसे फंदे से लटका देखा. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने खुदकुशी का किया प्रयास

धनबाद.

प्रेमी के शादी से इंकार करने पर पुटकी निवासी युवती (20 वर्ष) ने अपने घर में फंदे से झूल आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. युवती के साथ पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसकी जानकारी घर वालों को हुई तो वे युवक के साथ उसका विवाह कराने के लिए तैयार हो गये. बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया. इसे लेकर कुछ दिनों से युवक-युवती के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को युवती भोजन करने के बाद अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बार कमरे से कुछ गिरने की आवाज सुन परिवार वाले वहां गये तो देखा कि युवती कमरे में पंखे से दुपट्टे के जरिए झूल रही है. परिजन तुरंत उसे फंदे से उतारकर एसएनएमएमसीएच ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version