आग बुझाने के बाद पहुंची पुलिस व दमकलग्रामीणों ने कुएं में चार पंप लगा कर बुझायी आग
प्रतिनिधि, पूर्वी टुंडी
पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की उकमा पंचायत के पालोबेड़ा गांव में गुरुवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे गौतम भंडारी के घर में गैस सिलिंडर से आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति जल गयी. आग की लपटें धीरे-धीरे पूरे घर व आंगन में फैल गयी. घर के अंदर रखी बिचाली से आग देखते ही देखते धधक उठी. घटना में गौतम भंडारी के साला राजकुमार भंडारी (20) बुरी तरह झुलस गया. उसका एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार राजकुमार भंडारी का शरीर करीब 50 प्रतिशत तक जल गया है. ग्रामीणों में कुएं में में तीन-चार सिंचाई पंप लगा कर किसी तरह आग बुझायी. हालांकि घटना की सूचना के बाद दमकल पहुंच गया था, लेकिन उससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझा दी. इसके चलते दमकल वापस लौट गया.
सवा घंटे तक धधकती रही आग :
गृहस्वामी के अनुसार सवा घंटे तक आवास में आग घघकती रही. इससे घर में रखे सारे सामान जल गये. ग्रामीणों की तत्परता से आसपास के घरों में आग फैलने से बच गया.
शॉट सर्किट से लगी आग :
गृहस्वामी गौतम भंडारी ने बताया कि घटना से घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. आंगन में रखा पिकअप वैन जल गया. उन्होंने बताया कि घर के सदस्य और बच्चे शादी समारोह में निरसा गये थे. घर पर मां और पिताजी थे. मैं दुकान गया था डीजे-साउंड की दुकान है. अचानक घर में आग लग गयी. तीन भाई मिल कर घर बनाया था, जो जल गया. घर में 50 हजार रुपये नकद, कपडे़, जेवरात व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गये. घटना की सूचना पूर्वी टुंडी थाना व अग्निशमन विभाग को दी. लेकिन पुलिस व दमकल विलंब से पहुंचा. तब तक लोगों ने अपने घरों में रखे सिंचाई पंप की मदद से आग बुझायी.
जो सामान जले :
एक पिकअप वैन, डीजल, नकद 50 हजार रुपये, कपड़े, जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित करीब 10 लाख की संपत्ति जल गयी.