हैवी ब्लास्टिंग से बागडिगी कोलियरी में घर गिरा, बाल-बाल बचे परिजन
हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों मे दरार आ गयी है.
लोदना.
लोदना क्षेत्र की बागडिगी कोलियरी में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार को हैवी ब्लास्टिंग से स्व ललन साव का घर गिर गया. उसमें स्व. साव की पत्नी चंदा देवी, पुत्र दीपक साव, सोनू साव व पुत्री सरिता कुमारी, लवली कुमारी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद से बागडिगी कोलियरी के लोगों में प्रबंधन के प्रति रोष है. लोगों का कहना है कि पहले उन्हें सुरक्षित जगह पर पुनर्वास किया जाये. उसके बाद ही ब्लास्टिंग की जाए. विरोध करने पर बीसीसीएल प्रबंधन आउटसोर्सिंग के कहने पर ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करवाता है. इस संबंध में लोदना कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी डीके मीणा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के बाद ही मामले का सही पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है