Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के ईस्ट कतरास 11 नंबर में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे जोरदार आवाज के साथ बजरंगी भुईयां का घर जमींदोज हो गया. इस दौरान बजरंगी का पुत्र दीपक बाल-बाल बचा. बजरंगी ने अपने बेटे को खींच कर गोफ में समाने से बचा लिया. इस क्रम में बजरंगी घायल हो गया. इस दौरान दो बकरी, पलंग, बक्शा, टीवी, मोबाइल, पांच हजार रुपये नकद में समा गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटीए आउटसोर्सिंग का काम ठप करा दिया. करीब चार घंटे बाद प्रबंधन ने बजरंगी भुइयां को निकट में एक आवास आवंटित किया है. प्रबंधन ने जमींदोज हुए सामानों की क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद कंपनी का काम चालू हुआ. इधर, न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के पीओ आइक्यू खान सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
कैसे हुई घटना
सुबह बजरंगी भुइयां नित्य दिन का काम कर रहा था. उसका पुत्र दीपक घर के अंदर सोया हुआ था. इसी क्रम में जोरदार आवाज के साथ घर का पिछला हिस्सा जमींदोज हो गया. कमरे में सोया दीपक गोफ में समाने लगा. यह देख उसके पिता बजरंगी ने उसे खींच कर उसे बचाया. गोफ में घर के अंदर बंधी दो बकरी गोफ में समा गयी. कमरे में रखे पलंग, टीवी, मोबाइल, बक्शा व पांच हजार रुपये गोफ में समा गया.
पहले से डेंजर जोन घोषित है इलाका
इलाका डेंजर जोन घोषित है. दो साल पहले इस इलाके में अवैध खनन के कारण नीचे की जमीन खोखली हो गयी है. कोलियरी प्रबंधन द्वारा यहां के 24 आवास को चिह्नित कर वहां रहने वाले लोगों को अन्यत्र शिफ्ट नोटिस होने का कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन लोग यहां से नहीं जा रहे हैं.
सांसद पहुंचे, जीएम से की बात
घटना की सूचना मिलने पर सांसद ढुलू महतो घटनास्थल पहुंचे और बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के जीएम जीसी साहा से बात की. उन्होंने प्रभावित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.
कोलियरी पीओ ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
इस संबंध में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी केपीओ आइक्यू खान ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि भुक्तभोगी परिवार को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है