Dhanbad news: कोहरे का असर : 12 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची हावड़ा व कोलकाता राजधानी

उत्तर बिहार समेत विभिन्न जगहों पर छाये घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. ऐसे में धनबाद होकर चलने वाली राजधानी, दुरंतो समेत उत्तर भारत से आनेवाली सभी ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:17 AM

धनबाद.

उत्तर बिहार समेत विभिन्न जगहों पर छाये घने कोहरे ने एक बार फिर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. घने कोहरे की वजह से धनबाद होकर चलने वाली राजधानी, दुरंतो समेत उत्तर भारत से आनेवाली सभी ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंच रही हैं. रविवार को नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी 12 घंटे 12 मिनट लेट से शाम 6.45 बजे धनबाद पहुंची. इसी तरह नई दिल्ली-सियालदह कोलकाता राजधानी 12 घंटे 41 मिनट विलंब से शाम 6.59 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. इनके अलावा बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस सात घंटे 35 मिनट, फिरोजपुर कैंट- धनबाद, गंगा-सतलज एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट लेट से धनबाद पहुंची. योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस तीन घंटे 46 मिनट, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस सात घंटे नौ मिनट विलंब से चलते हुए सुबह के बदले शाम पांच बजे के बाद धनबाद पहुंची. सोमवार को भी दोनों राजधानी समेत अन्य ट्रेनों के देर से पहुंचने की आशंका है.

आज इन ट्रेनों के विलंब से पहुंचने की आशंका

हावड़ा राजधानी नई दिल्ली से रविवार को दो घंटे 39 मिनट विलंब से शाम 7.29 बजे रवाना हुई. इस वजह से सोमवार को देर से आने की संभावना है. वहीं कोलकाता राजधानी नई दिल्ली से रविवार को तीन घंटे नौ मिनट विलंब से शाम 7.39 पर रवाना हुई. देर से चलने से सोमवार को इस ट्रेन के विलंब से आने की संभावना है. गंग-सतलज एक्सप्रेस चार घंटे तीन मिनट लेट चलने से सोमवार को देर से पहुंचने की संभावना है. दून एक्सप्रेस तीन घंटे 27 मिनट देर से चलने से सोमवार को विलंब से आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version