24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: हावड़ा-बाडमेर एक्सप्रेस 15 मिनट विलंब से पहुंचेगी बाडमेर

हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 नवंबर से हावड़ा से प्रस्थान कर निर्धारित समय 6.30 बजे की जगह 6.45 बजे बाडमेर स्टेशन पर पहुंचेगी.

धनबाद.

हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 12323 हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 नवंबर से हावड़ा से प्रस्थान कर निर्धारित समय 6.30 बजे की जगह 6.45 बजे बाडमेर स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12324 बाडमेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस बाडमेर से 23 नवंबर को प्रस्थान करेगी. उसके मार्ग बाडमेर, बालोतरा, समदडी व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया गया है.

बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 18 व 20 को चलेगी

धनबाद स्टेशन होकर बरौनी से कोयंबटूर तक चलायी जाने वाली ट्रेन संख्या 03357 व 03358 बरौनी-कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल का अवधि विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल 16 नवंबर (शनिवार) को बरौनी से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर किउल – झाझा – चितरंजन – धनबाद – बोकारो – रांची – संबलपुर के रास्ते मंगलवार को चार बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03358 कोयंबटूर -बरौनी स्पेशल कोयंबटूर से 20 नवंबर (बुधवार) को रात 12.50 बजे खुलकर शुक्रवार को छह बजे बरौनी पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे.

गोमो होकर सिकंदराबाद-लखनऊ-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी

ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से गोमो होकर सिकंदराबाद-लखनऊ-सिकंदराबाद स्पेशल चलायी जायेगी. 15 व 22 नवंबर को ट्रेन संख्या 07084 सिकंदराबाद-लखनऊ स्पेशल और 18 व 25 नवंबर को ट्रेन संख्या 07083 लखनऊ-सिकंदराबाद स्पेशल चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 07084 सिकंदराबाद-लखनऊ स्पेशल सिकंदराबाद से शाम 7.05 बजे प्रस्थान करेगी. दूसरे दिन देर रात 1.20 बजे गोमो व तीसरे दिन शाम 6 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07083 लखनऊ-सिकंदराबाद स्पेशल लखनऊ से सोमवार की सुबह 9.50 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो में देर रात 2.30 बजे पहुंचेगी. तीसरे दिन दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें