DHANBAD NEWS : धनबाद होकर हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल चलेगी

DHANBAD NEWS : त्योहार में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए हावड़ा- जम्मू तवी के मध्य दो ट्रिप फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद स्टेशन होकर किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 2:01 AM
an image

DHANBAD NEWS : त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए धनबाद स्टेशन होकर हावड़ा- जम्मू तवी के मध्य दो ट्रिप फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा. रेलवे की ओर से इसकी घोषणा की गयी है. इसका फायदा छठ महापर्व में अपने घर आने वाले यात्रियों को मिलेगी. 30 अक्तूबर और चार नवंबर को जम्मू- तवी से गाड़ी संख्या 04608 जम्मू तवी- हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस और एक और छह नवंबर को हावड़ा से गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा- जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलायी जायेगी.

17 कोचों के साथ चलेगी ट्रेन :

इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के सात कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉनमी श्रेणी आठ कोच होंगे. ट्रेन संख्या 04608 जम्मूतवी से रात 8.20 बजे प्रस्थान करेगी. चंड़ीगढ़, अंबाला, बरैली, हरिद्वार, लखनऊ, वाराणसी, डीडीयू, गया, कोडरमा होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे धनबाद आयेगी. आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धवान होते हुए दोपहर 1.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04607 हावड़ा से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी. धनबाद में दूसरे दिन सुबह 5.15 बजे पहुंचेगी. तीसरे दिन दोपहर 3.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version