Dhanbad News : हाउज द जोश कार्यक्रम बढ़ायेगा परीक्षार्थियों का हौसला

Dhanbad News : 11 फरवरी को डेढ घंटे का ऑनलाइन हाउज द जोश कार्यक्रम का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:50 AM
an image

Dhanbad News : 11 फरवरी को डेढ घंटे का ऑनलाइन हाउज द जोश कार्यक्रम का होगा आयोजनDhanbad News : बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने, परीक्षा को लेकर तनाव कम करने और प्रभावी परीक्षा की तैयारी के लिए 11 फरवरी को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 1.30 घंटे का ऑनलाइन हाउज द जोश कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी में सहायता मिलेगी. बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) जूम लिंक के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा. यह द्विपक्षीय संवाद होगा, जिसमे छात्र अपने प्रश्न वक्ताओं से पूछ सकेंगे.

विभाग ने सभी प्राचार्यों को भेजा है पत्र

इस संबंध में सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्यो व प्रभारी प्राचार्यो को पत्र भेजा गया है. पत्र में प्राचार्यों/प्रभारी प्राचार्यो से अनुरोध किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही, प्रधानाचार्य/एचएम, स्कूल प्रबंधक और विषय शिक्षक इसमें ऑनलाइन शामिल हों. यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय की सक्रिय भागीदारी इस प्रेरणात्मक कार्यक्रम में रहे.

कार्यक्रम में कई विशेषज्ञ होंगे शामिल

हाउज द जोश ऑनलाइन कार्यक्रम 11 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक चलेगा. छात्रों के शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के लिए इसमें मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में डॉ मनोहरलाल (शैक्षणिक सलाहकार), डॉ अशोक कुमार (स्कूल प्रबंधक, हजारीबाग), शुभेंदु मजूमदार (स्कूल प्रबंधक, पश्चिम सिंहभूम), महेंद्र प्रसाद सिंह (स्कूल प्रबंधक, बोकारो) और बदल राज (डीएसइ, रांची) शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version