dhanbad news : बेंगलुरु में आइआइटी आइएसएम के टेक्समिन का एचपीसी सेंटर शुरू

निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने सेंटर का उद्घाटन किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:51 AM
an image

आइआइटी आइएसएम की कंपनी टेक्समिन का हाइ-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (एचपीसी) सेंटर बेंगलुरु में सोमवार से शुरू हो गया है. इसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने किया. मौके पर उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, टेक्समिन की सीइओ, बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप के संचालक और अन्य लोग मौजूद थे. इस एचपीसी सेंटर में टेक्समिन का अपना सर्वर के साथ डेटा सेंटर होगा. इस संबंध में प्रो धीरज कुमार ने बताया कि इस सेंटर की स्थापना वेब वर्क्स के सहयोग से की गयी है, जो एक विश्वस्तरीय और विश्वसनीय डेटा सेंटर प्रदाता है.

क्लाउड पोस्टिंग हुई आसान :

इस सेंटर के शुरू होने से टेक्समिन अपने डेटा को स्थानीय सर्वरों की बजाय ऑनलाइन, क्लाउड सर्वर पर रख सकेगा. इसके साथ ही यह सेंटर उच्च-स्तरीय डेटा एक्सेसिबिलिटी, बेहतर सुरक्षा और स्केलेबिलिटी प्रदान करेगा. डेटा को क्लाउड सर्वर पर अपलोड करने से इसे कहीं से भी और कभी भी एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, यह रखरखाव में भी काफी किफायती होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version