dhanbadnews: ट्रेनों में उमड़ रही भीड़, घर जाने को परिश्रम कर रहे लोग

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. खास कर नई दिल्ली, मुंबई समेत साउथ की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:21 AM
an image

धनबाद.

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है. खास कर नई दिल्ली, मुंबई समेत साउथ की ओर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. बाहर पढ़ाई के लिए गये छात्रों के अलावा काम करने वाले लोग पूजा में अपने घर लौटने को परेशान दिख रहे हैं. पहले से बुकिंग कराकर नहीं रखने वाले लोगों को वैकल्पिक साधन तलाश रहे हैं. इन जगहों से आने वाली ट्रेनों में छठ तक सीट मिलनी मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर धनबाद होकर वैष्णो देवी, मैहर, विंध्याचल व कामख्या जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ हो रही है. मंगलवार से कार्यालयों में छुट्टी हो रही है. पांच दिनों की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में छुट्टी में बाहर जाने को लेकर भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी.

वेटिंग के साथ चल रही ट्रेनें :

दुर्गा पूजा तीन अक्तूबर से शुरू हो चुकी है. वैष्णो देवी के लिए धनबाद होकर जम्मूतवी तक जाने वाली एक नियमित व एक-एक साप्ताहिक ट्रेन है. इसमें अक्तूबर तक सीट मिलनी मुश्किल है. वहीं, मैहर के लिए दो ट्रेन चल रही है. इसमें एक नियमित व एक सप्ताह में तीन दिन चलती है. यह ट्रेनें भी फुल होकर चल रही हैं. विंध्याचल जाने के लिए धनबाद से पांच ट्रेनें उपलब्ध हैं. 12321 मुंबई मेल नियमित ट्रेन है. 20975 हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. 12175 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती है. 22912 शिप्रा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और 12177 चंबल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. इन ट्रेनों में छठ तक सीट नहीं है.

जनरल कोच में मारामारी :

इधर ट्रेनों के जनरल कोच में मारामारी दिख रही है. कोई जमीन पर तो कोई शौचालय के पास बैठकर सफर कर रहे हैं. घर जाने को लेकर लोग परेशान हैं.

जम्मूतवी स्पेशल में सीट उपलब्ध :

मंगलवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में अभी सीट उपलब्ध है. डीडीयू, वाराणसी दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोर्ट स्टेशन में भी ठहराव है. यही कारण है कि यह ट्रेन ऑन डिमांड होती जा रही है. लोग इसमें सीट बुक करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version