23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad news : चांदकुइयां जंगल से भारी मात्रा में अवैध लोहा जब्त, छह पर केस

Dhanbad news : चांदकुइयां जंगल से भारी मात्रा में अवैध लोहा जब्त, छह पर केस

Dhanbad news : तिसरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर चांदकुइयां जंगल के समीप सोमवार की देर रात छापेमारी कर डेढ़ टन लोहा जब्त किया. लोहा चोर भाग खड़े हुए. इस संबंध में छह लोगों गंशु भुइयां, बितना भुइयां, सूरज निषाद, मिथुन रवानी, ऋषि रवानी व मनोरंजन रवानी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. तिसरा थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि चांदकुइयां जंगल के समीप झाड़ियों में बीसीसीएल का लोहा चोरी कर जमा किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस पहुंची तो चोर भाग गये, लेकिन डेढ़ टन लोहा जब्त किया गया है. जब्त लौह सामग्री में डोजर व होल-पैक के पुराने सामान शामिल हैं. उक्त सामग्री को बलियापुर क्षेत्र के एक गोदाम में ले जाने की योजना थी. इसके पूर्व भी बलियापुर थाना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी के नीचे चल रहे लोहा गोदाम में सीआइएसएफ द्वारा छापामारी की गयी थी. वहां से भारी मात्रा में बीसीसीएल का लोहा जब्त किया गया था.

डीटीओ ने कोयला व बालू लदे तीन हाइवा पकड़े

तेतुलमारी धनबाद डीटीओ ने सोमवार की देर रात तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ के समीप दो कोयला लदे वाहन तथा एक बालू लदा वाहन पकड़कर तेतुलमारी पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये एलपी ट्रक संख्या जेएच 10 बीभी 0791, तथा जेएच10 सीवाइ 7251 अशोक लिलेन हाइवा में कोयला लदा था जबकि जेएच 10 बीआर 1494 हाइवा में बालू लदा था.

झरिया स्टेशन के पास अवैध खनन स्थल की भराई

झरिया स्टेशन के समीप कुष्ठ बस्ती के पास खोले गये अवैध मुहाने पर मंगलवार को सीआइएसएफ़, झरिया पुलिस, घनुडीह ओपी पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की. लेकिन धंधे में शामिल लोग भाग खड़े हुए. उसके बाद अवैध मुहानों की भराई करायी गयी. इस दौरान सुरक्षा पदाधिकारी केएन जायसवाल ने कहा कि कोयला बरामद नहीं हुआ है. मुहानों की भराई करायी गयी है. छापेमारी में पोस्ट कमांडर, कुजामा, जियलगोडा की क्यूआरटी, झरिया पुलिस, घनुडीह पुलिस व कुजामा के सेफ्टी अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें