dhanbadnews: दीपोत्सव को लेकर जमकर खरीदारी, हुआ करोड़ों का कारोबार

दीपोत्सव को लेकर बुधवार को बाजार गुलजार रहा. आज पूजन सामग्री, फूल, फल, मिठाई व सजावट की सामग्री की जमकर खरीदारी हुई़. इस अवसर पर मिठाई का 12 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:10 AM
an image

धनबाद.

धनतेरस के बाद बुधवार को दीपोत्सव का बाजार गुलजार हो गया. आज बाजार में हर तरफ भीड़ थी. पूजन सामग्री, फूल, फल, मिठाई व सजावट की सामग्री की दुकानों में भारी भीड़ थी. शाम सात बजे तक जमकर खरीदारी हो रही थी, लेकिन अचानक झमाझम बारिश हो जाने से कारोबार थम सा गया. हालांकि एक घंटे के बाद फिर बाजार में रौनक लौट आयी. दिवाली को लेकर मिठाई के कारोबार में जमकर उछाल आया. मिठाई के गिफ्ट पैक के अलावा काजू बरफी, लड्डू की भी खूब बिक्री हुई. ड्राइ फ्रूट्स की भी जमकर बिक्री हुई. दीपोत्सव को लेकर बुधवार को लगभग 12 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. दीपोत्सव में घरौंदा का अपना महत्व होता है. थर्मोकोल, मिट्टी व प्लाइवुड से निर्मित घरौंदा बाजार में उतारा गया था. 100 से लेकर 500 रुपये तक का घरौंदा बिका. आज फूलों की भी जबरदस्त डिमांड थी. गेंदा फूल की लड़ी 50-60 रुपये पीस तक बिकी. कमल फूल साइज के अनुसार 30 से लेकर 60 रुपये पीस तक बिका. रंग-बिरंगे तोरण द्वार व सजावट की सामग्री की खूब बिक्री हुई. पूजन सामग्री की दुकानों में ग्राहकों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. झालर व लाइट का बाजार भी चमका. रंग-बिरंगे झालर की कई वैराइटी बाजार में उतारी गयी थी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कैंडल लाइट, फ्लोटिंग दीया आदि कई आइटम बिके. लाइट व सजावटी सामान का आठ से दस करोड़ के कारोबार का अनुमान है.

बाजार पर बारिश की मार : बुधवार की शाम करीब सात बजे अचानक हुई झमाझम बारिश से बाजार की रंगत बिगड़ गयी. फुटपाथ पर दीया-बाती, फूल, मिट्टी के खिलौने से लेकर अन्य सामग्री का बाजार सजा था. अचानक हुई बारिश से उनके कारोबार को बड़ा झटका लगा. यही स्थिति पटाखा बाजार की थी. बारिश के कारण पटाखा बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version