बीसीसीएल की मेन पाइप में सैकड़ों अवैध कनेक्शन, प्रेशर कम होने से भौंरा में परेशानी

लोगों की परेशानी बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:26 AM

झरिया. भौंरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भौंरा व मोहलबनी क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है. लेकिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से भौंरा हाइ स्कूल के समीप स्थित पानी टंकी तक आने वाली मेन पाइप से लोगों द्वारा अवैध रूप से सैकड़ों कनेक्शन कर लिये गये हैं. इसके कारण भौंरा क्षेत्र के कई मुहल्लों व श्रमिक कॉलोनियों में पानी संकट उत्पन्न हो गया है. उनमें मुख्य रूप से भौंरा परसियाबाद , भौंरा ऊपर परसियाबाद, 19 नंबर, भौंरा 6 नंबर आदि क्षेत्र शामिल हैं. लोगों ने बताया कि कुछ नेताओं की शह पर मेन पाइप लाइन में मनमानी ढंग से कनेक्शन लिये जाने के कारण पानी का प्रेशर कम हो रहा है. इससे कॉलोनी में पानी नहीं पहुंच रहा है, लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. भौंरा क्षेत्र की कई कॉलोनी के लोग रतजगा कर भौंरा अस्पताल मोड़ से पानी भरते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले इसी पाइप लाइन से सभी कॉलोनी व मुहल्ले में पर्याप्त पानी की आपूर्ति होती थी. लेकिन जब से पानी टंकी को बाद कर सीधे मेन पाइप से पानी सप्लाई शुरू हुई. तब से पानी संकट उत्पन्न हुआ है. लोगों का आरोप है कि इसके लिए क्षेत्र के अधिकारी व कुछ नेता पूरी तरह जिम्मेवार हैं. यहां तक कि मेन पाइप से अवैध कनेक्शन कर कई लोग फिल्टर प्लांट चला रहे हैं. बाइक रिपेयरिंग दुकान में कनेक्शन लेकर बाइक वाशिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version