dhanbadnews: आरटीइ के तहत नामांकन प्रक्रिया की जांच के लिए भूख हड़ताल शुरू

आरटीइ के तहत निजी स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी भागा मंडल के महामंत्री तारकेश्वर तिवारी रणधीर वर्मा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:57 AM

धनबाद.

आरटीइ के तहत निजी स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी भागा मंडल के महामंत्री तारकेश्वर तिवारी रणधीर वर्मा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. उन्होंने 15 सूत्री मांगों को लेकर कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जिले में आरटीइ के प्रावधानों के तहत हुए बीपीएल नामांकन, अपनायी गयी प्रक्रिया व उक्त नामांकन में डीएसइ, डीएसइ कार्यालय के लिपिक, निजी विद्यालय प्रबंधकों एवं दलालों की भूमिका की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कराया जाये. डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलनगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मिक नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम, धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच, किड्स गार्डेन स्कूल, झरिया, बालिका विद्या मंदिर झरिया, डीएवी मॉडल स्कूल, सीएफआरआइ डिगवाडीह, टाटा डीएवी स्कूल, जामाडोबा, डीएवी पब्लिक स्कूल, अलकुशा, डीएवी पब्लिक स्कूल, कुसुंडा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल, मुनिडीह, धनबाद में नामांकित एवं रिजेक्टेड आवेदनों व संलग्न दस्तावेजों की जांच हो.

स्कूल के रद्द होने के बाद भी किया गया नामांकन

उन्होंने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद में बीपीएल कोटे से नामांकन के लिए प्राप्त जिन 18 आवेदनों को स्थलीय जांच के बाद तत्कालीन डीएसई ने रद्द कर दिया था, बाद में उनका भी नामांकन किया गया. इसमें डीएसइ की भूमिका की जांच हो. आरटीइ के प्रावधानों के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नामांकन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ जांच हो. उन्होंने साइबर विशेषज्ञ से वेबसाइट की भी जांच कराने आदि मांगे की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version