Dhanbad News : पुटकी की श्रीनगर कॉलोनी में सो रही पत्नी की हत्या कर पति फरार

Dhanbad News : पुलिस ने पति समेत चार को बनाया आरोपी, भैसूर को हिरासत में लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 2:07 AM

Dhanbad News : अपनी ससुराल से शुक्रवार की शाम को पत्नी व दो बच्चों को विदा कर घर लाया. इसके बाद देर रात रड से सो रही पत्नी हत्या कर पति फरार हो गया. घटना पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी की शनिवार की अल सुबह की है. मामले में मृतका मीरा देवी (32) के भाई पुटकी थाना क्षेत्र के ही गोपालीचक -2 नंबर निवासी सिकंदर पासवान के फर्द बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 124 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें मृतका के पति ललन पासवान(38), दिनेश पासवान (कांग्रेस नेता), रतन पासवान (तीनों भाई) एवं उनके दोस्त दिलीप पासवान उर्फ टकला को नामजद आरोपी बनाया है. ललन एवं दिलीप श्रीनगर पुटकी एवं दिनेश व रतन पुटकी 13 नंबर में रहते हैं.

बगल के कमरे में सोया बेटा उठा, तो हुई घटना की जानकारी :

सूत्रों के अनुसार नशे व कर्ज में डूबे पति ललन पासवान ने गहरी नींद में सो रही पत्नी मीरा देवी के सिर पर किसी भारी हथियार से वार कर दिया. इसके बाद क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गया. इस दौरान मीरा के दोनों बेटे (लकी 12 वर्ष व अक्षय आठ वर्ष) दूसरे कमरे में सोये थे. सुबह उठे बेटे ने मां के कराहने की आवाज सुनी. फिर काफी देर तक घर का दरवाजा पीटने व पड़ोसी को आवाज देने लगा. बाद में पड़ोसी ने दरवाजा खोला तो अंदर जाने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर मृतका के मायके से आये परिजन मीरा को लहूलुहान अवस्था में एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, अस्पताल पहुंचे भैसूर कांग्रेस नेता दिनेश पासवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

13 जून 2011 को हुई थी मोकामा की मीरा व नवादा के ललन की शादी :

गोपालीचक दो नंबर निवासी व मूलतः कन्हाईपुर, मोकामा निवासी स्व. रामेश्वर पासवान की पुत्री मीरा की शादी 13 जून 2011 को पुटकी 17 नंबर के ललन पासवान के साथ हुई थी. इधर, कुछ वर्षों से श्रीनगर कॉलोनी में वे लोग बीसीसीएल के क्वार्टर में रह रहे थे.

विवाद बढ़ने पर मायके में रह रही थी मीरा :

मीरा की मां सोनी देवी ने बताया कि दामाद का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध था. दामाद कर्ज में डूबा था़ वह उनकी बेटी को कर्ज देने वाले व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डालता था. विरोध करने पर मारपीट करता था. पहले तो वह इस बात को छुपाती रही, पर विवाद बढ़ने पर इस बात की जानकारी हमलोगों को दी. विवाद बढ़ने पर एक सप्ताह पूर्व बेटी को वापस गोपालीचक ले आये थे. शुक्रवार को दामाद ललन गलती मानते हुए आगे गलत हरकत नहीं करने का आश्वासन देकर शुक्रवार शाम को बेटी को श्रीनगर कॉलोनी ले गया. रात साढ़े नौ बजे ससुराल से मिले मछली-चावल सभी ने खाया और शनिवार की अहले सुबह दामाद बेटी की हत्या कर फरार हो गया.

सिर पर भारी वस्तु से चोट व अत्यधिक रक्तस्राव से हुई मौत :

शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार सिर पर भारी वस्तु से वार किया गया था. इससे सिर के भीतरी हिस्से में गंभीर चोट आयी थी. वार इतना जोरदार था कि अंदर का कुछ हिस्सा बाहर आ गया था. तेजी से रक्तस्राव होने से उसकी मृत्यु हो गई. पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है.

दाह संस्कार के लिए दामोदर घाट पहुंचा आरोपी, हिरासत में :

इधर मृतका के दाह संस्कार में तेलमच्चो (महुदा) दामोदर नदी घाट पहुंचे नामजद आरोपी दिलीप पासवान उर्फ टकला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में संलिप्त तथाकथित आरोपी पी मिश्रा मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version