पत्नी से विवाद के बाद फंदे से झूला पति, एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती
घटना भूली ए ब्लॉक के पंचवटी नगर की है
पत्नी संग विवाद के बाद पति ने फंदे से झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना भूली ए ब्लॉक के पंचवटी नगर की है. बताया जाता है कि विपिन ठाकुर (28) का किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हो गया. दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद टोटो चालक विपिन अपने कमरे में चले गये. कुछ देर के बाद कमरे से कुछ गिरने की आवाज सुनाईं दी. पत्नी कमरे में गयी और देखा कि विपिन दुपट्टा के सहारे फंदे से झूल रहा है. उसने आवाज लगाकर स्थानीय लोगों को बुलाया और फंदे से विपिन को उतार इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है.
यह भी पढ़ें
भटिंडा फॉल में रील बनाने के चक्कर में बही युवती, सहेलियों ने बचाया
मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल में रविवार को एक 22 वर्षीय युवती पानी के तेज बहाव में बह गयी. हालांकि युवती के साथ आयी उसकी सहेलियों ने उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल ) से किसी इंस्टीट्यूट की करीब दो दर्जन छात्राएं रविवार सुबह करीब 9 बजे भटिंडा पहुंची. जहां रील बनाने के दौरान एक युवती का पैर फिसल गया. वह पानी की धार में बहने लगी. वहीं नीचे खड़ी अन्य लड़कियों ने बिना देर किए, एक दूसरे के हाथ से हाथ को पकड़ पानी के बहाव में खड़ी हो गयी. ऊपर से बह कर आ रही अपने साथी सहेली को बचा लिया. इस दौरान बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति भटिंडा फॉल के कर्मियों ने भी मदद कीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है