संबोधित करते डॉ डॉ विद्यानंदन Dhanbad News:आइआइटी-आइएसएम धनबाद में पावर और परिवहन क्षेत्रों में हाइड्रोजन की भूमिका पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. Dhanbad News:आइआइटी आइएसएम धनबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में ‘पावर और परिवहन क्षेत्रों में हाइड्रोजन की उभरती भूमिकाएं’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. मुख्य वाक्ता डॉ विद्यानंदन, जो वर्तमान में एनआइटी कालीकट में प्रैक्टिस के प्रोफेसर हैं, ने ऊर्जा और परिवहन के लिए हाइड्रोजन की क्षमताओं पर चर्चा की. अध्यक्षता आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने की. इस दौरान डॉ विद्यानंदन ने हाइड्रोजन को स्वच्छ ऊर्जा के रूप में उपयोग करने के संभावित लाभों और इसकी प्रौद्योगिकी में प्रगति पर प्रकाश डाला. उन्होंने मौजूदा ऊर्जा प्रणालियों में हाइड्रोजन को शामिल करने की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की. वैश्विक ऊर्जा संक्रमण में हाइड्रोजन की भूमिका पर जोर दिया. व्याख्यान ने हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा समाधानों के प्रति छात्रों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया, जिससे ऊर्जा और परिवहन के भविष्य के लिए नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ. डॉ विद्यानंदन एनआइटी कालीकट से बीटेक और आइआइटी दिल्ली से एमटेक व पीएचडी किया है. उन्होंने एनटीपीसी में 38 वर्षों तक सेवा की, जहां उन्होंने प्रमुख थर्मल पावर स्टेशनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी अनुसंधान रुचियों में नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, हाइड्रोजन व ईंधन सेल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है