21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर कार्यकर्ता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा : सांसद

चिरकुंडा के टाउनहॉल में भाजपा की निरसा विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा

चिरकुंडा के टाउनहॉल में भाजपा की निरसा विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा 425 बूथों के कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित सांसद व विधायक को सम्मानित करते कार्यकर्ता. चिरकुंडा. भारतीय जनता पार्टी ने निरसा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह सह विजय संकल्प सभा का आयोजन शनिवार को चिरकुंडा श्रम कल्याण केंद्र स्थित टाउन हॉल में किया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद ढुलू महतो, कार्यक्रम के प्रभारी देवघर के विधायक नारायण दास, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, ग्रामीण जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह सहित कई पार्टी नेताओं ने शिरकत की. अध्यक्षता भाजपा के चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता व संचालन एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष रंजीत मोदी ने किया. कार्यक्रम में सभी 425 बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान सांसद ढुलू महतो ने कहा कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है कि लोगों अपार समर्थन मिला और वह सांसद बन सके. कहा कि सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कांग्रेस, झामुमो व मासस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा को हराने के इनका सपना कार्यकर्ताओं ने चकनाचूर कर दिया. कहा कि वह एक-एक कार्यकर्ता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. कार्यक्रम में डबलू बाउरी, जयप्रकाश सिंह, बंपी चक्रवर्ती, अनिल यादव, संजय महतो, दीपा दास, काजल नाग, मन्नू तिवारी, प्रशांत बनर्जी, जिप सदस्य संजय सिंह, उपप्रमुख बिनोद दास, मुखिया अजय पासवान, रंजीत पासवान, बृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, बापी दे, राजेश बाउरी, सफीर खान, दारा बाउरी, रिंटू पाठक, इरफान खान, रानी सिंह, सुनीता देवी, रीना चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, जगरनाथ सिंह, मधुरेंद्र गोस्वामी, भक्तू महतो, दुर्गा देवी, गुड्डू सिंह, जेके सिंह, दशरथ साव, सविता सिंह, बिपिन बिहारी मंडल, प्रधान सोरेन, तुलसी विश्वकर्मा, विजय सिंह, मिथिलेश कुमार सहित काफी संख्या में निरसा के कार्यकर्ता मौजूद थे. राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने में जुट जाएं : अपर्णा विजय संकल्प सभा में निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व विधायक नारायण दास ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार झारखंड में बनाएं ताकि विकास की गति को तेज किया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सदन से लेकर सड़क तक पार्टी के एक एक कार्यकर्ता आवाज बुलंद कर रहे हैं. भाजपा नेत्री दीपा दास ने कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के दो नेताओं पर लगाया अपशब्द बोलने का आरोप चिरकुंडा में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भाजपा की जिला मंत्री दीपा दास ने दो नेताओं पर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद वह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल कर रोने लगीं. इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उसने पार्टी के दो स्थानीय नेताओं पर कार्यक्रम के दौरान अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया. कहा : घटना से काफी दुखी हूं. संगठन को मैंने सींचा है. आज कोई जन प्रतिनिधि के नाम पर धमकाते हैं, तो यह संगठन हित की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि संगठन के तय नियम के तहत सम्मान समारोह आयोजित करने की बात मैं कर रही थी, लेकिन उन लोगों ने कहा कि यहां उनकी नहीं चलने वाली है. हम लोग जो चाहेंगे, वही करेंगे. इस संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष बापी सेनगुप्ता ने कहा कि विषय संगठन से जुड़ा हुआ है. कहीं कोई बात नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें