DHANBAD NEWS : जब तक जिंदा हूं, आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा : चिराग पासवान
चिराग पासवान ने झरिया में की सभा
झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में चुनावी सभाDHANBAD NEWS : झरिया की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झरिया पुराना आरएसपी कॉलेज में सभा की. सभा के बाद वहां से भौंरा तक रोड शो किया गया. बोर्रागढ़ होते हुए फिर कतरास मोड़ पहुंच कर रोड शो समाप्त हुआ. आरएसपी कॉलेज परिसर की सभा में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आयेगी. इंडिया वाले दुष्प्रचार करते हैं कि मोदी जी आरक्षण समाप्त कर देंगे. कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है. राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भर रहे हैं. जेएमएम-कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच सालों तक ठगा. इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं. कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं. भगवान राम को टेंट में रहना पड़ा. लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. चिराग पासवान ने युवाओं से कहा चिराग बन कर घर-घर जाकर प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट मांगिये. झरिया में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएं.
बिना विधायक बने रागिनी पांच साल तक जनता के बीच रहीं : पीएन सिंह
पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि रागिनी सिंह को जिताकर सदन भेजें. राज्य में इंडिया की सरकार जाने वाली है. कहा कि 2019 जब झरिया सीट भाजपा हार गयी, तो बाहर जाने पर बेइज्जती महसूस होती थी. लेकिन, रागिनी सिंह ने झरिया के लोगों को कभी महसूस नहीं होने दिया कि वह जनप्रतिनिधि नहीं है. उन्होंने पांच सालों में एक विधायक की भूमिका निभायी. कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों की मान सम्मान बढ़ाया है.महिलाओं को लुभाने के लिए है मंईयां योजना : विद्युत वरण
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने जल जंगल जमीन बचाने के लिए राज्य में सरकार बनायी थी, लेकिन, सरकार बनते ही उनकी योजना फेल हो गयी. अब सरकार चुनाव को देख महिलाओं को लुभाने के लिए मईंयां योजना लायी है. उन्होंने रागिनी सिंह को जिताकर पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने को कहा.झरिया में हार रही है कांग्रेस : रागिनी सिंह
प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि जब तक झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं बना लेते हैं, तब तक हम इसी तरह का जोश बना कर रखेंगे. आप विश्वास रखें इस बार झरिया में कांग्रेस हार रही है. विजय संकल्प सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण राय व संचालन हरीश कुमार जोशी व विष्णु त्रिपाठी ने किया.विक्रमा सिंह ने कहा- जिस परिवार ने झरिया को सींचा, उस परिवार को जिताएं
विधायक स्व. सूर्यदेव सिंह के भाई पूर्व विधायक विक्रमा ने सिंह भी सभा को संबोधित किया. भावुक होकर उन्होंने कहा कि हो सके अगले पांच साल के बाद शारीरिक अस्वस्थता के कारण मेरी भाभी कुंती सिंह आपके बीच उपस्थित नहीं हो. इसलिए जिस परिवार ने झरिया को सींचा, इस बार उस परिवार की बहू रागिनी सिंह को जिताएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है