Dhanbad News: रेल यूनियन मान्यता चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन की जीत पर शुक्रवार को इसीआरइयू के सदस्यों ने शुक्रवार को धनबाद में विजय जुलूस निकाला. सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और मिठाई खिलाकर बधाई दी. अध्यक्षता अध्यक्ष बीआर सिंह तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. इस दौरान अध्यक्ष बीआर सिंह ने कहा कि रेल यूनियन की मान्यता चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन 21268 वोट लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 17 सालों से निरंकुश यूनियन की व्यवस्था रेलकर्मियों ने उखाड़ फेंकने का कार्य किया. मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रेलकर्मियों ने दोनों यूनियनों को नकारते हुए केवल कार्यरत कर्मचारियों की यूनियन, ओपीएस के लिए संघर्षशील निजीकरण रोकने की हिमायती कर्मचारियों के मुद्दों पर हमेशा संघर्ष करने वाली यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन को विजय दिलायी है.
यूनियन नेताओं ने डीआरएम को दी बधाई
इसीआइयू के नेताओं व सदस्यों ने धनबाद डीआरएम, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी एवं वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परि) धनबाद से औपचारिक मुलाकात कर जीत की बधाई दी. कुछ बुनियादी सवाल जो इसीआरइयू के घोषणा पत्र में है, पर सकारात्मक बातचीत भी हुई. समाधान करने का प्रयास करने का आश्वसन मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है