12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: मान्यता को लेकर इसीआरकेयू ने किया नामांकन

इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मंगलवार को हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता को लेकर चार से छह दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया.

धनबाद.

इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मंगलवार को हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता को लेकर चार से छह दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यालय हाजीपुर परिसर में यूनियन ने जनसभा भी की. मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबाेधन में कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यूपीएस की सभी कमियां दूर करायी जाएंगी. पेंशन के लिए सेवा अवधि में भी सुधार कराया जाएगा. एआइआरएफ ने संघर्ष के बल पर एनपीएस के जगह यूपीएस को लाया. अब यूपीएस को ओपीएस तक ले जाने के संघर्ष के लिए तैयार हैं. इसके लिए इसीआरकेयू को मजबूत करना होगा.

आंदोलन के लिए रहें तैयार :

आमसभा की अध्यक्षता करते हुए ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय ने रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, बीके सिंह ने भी संबोधित किया. कहा कि मांगों को मनवाने के लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है. ऐसे में इसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनायें. आमसभा के पूर्व एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, इसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पाण्डेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव तथा अपर महामंत्री मो ज्याऊद्दीन ने महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से औपचारिक मुलाकात की. आमसभा के बाद इन नेताओं की अगुवाई में इसीआरकेयू के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह को इसीआरकेयू का नोमिनेशन फाइल सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें