Dhanbad News : धनबाद के सभी विस क्षेत्रों में वल्नरेबल बूथों की पहचान शुरू

मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग एवं जियो टैगिंग की जा रही, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 1:57 AM

धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वल्नरेबल बूथों की पहचान शुरू हो गयी है. संबंधित बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी व सर्किल इंस्पेक्टर मिल कर इसे तैयार कर रहे हैं. साथ ही जिन भवनों में मतदान केंद्र होगा, उसकी मैपिंग भी करायी जा रही है. झारखंड में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसको देखते हुए चुनाव संबंधी कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है. हालांकि, अगर निर्वाचन आयोग चाहे तो अब भी जो मतदाता ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. उनका भी नाम मतदाता सूची में जुड़ सकता है. लोकसभा चुनाव के समय ऐसा हुआ था.

जिले में हैं 20,52,844 मतदाता :

फिलहाल 20,52,844 मतदाता हैं. धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्र धनबाद, निरसा, झरिया, सिंदरी, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2372 मतदान केंद्र है. निर्वाचन आयोग ने उपायुक्त से यहां के मतदान केंद्रों में वल्नरेबल बूथों की सूची मांगी है. इसमें वैसे मतदान केंद्रों की पहचान करनी है, जहां पिछले दो-तीन चुनावों के दौरान ज्यादा विवाद हुआ हो. खासकर दो राजनीतिक दलों, दो समूहों के बीच मारपीट या खून-खराबा की घटना हुई हो. साथ ही ऐसे मतदान केंद्रों की भी सूची तैयार करनी है जो इस बार संवेदनशील हो सकता है.

वरीय अधिकारी करेंगे ऐसे बूथों का निरीक्षण :

सूत्रों के अनुसार प्रखंडों व अंचलों से आने वाली रिपोर्ट को कंपाइल कर विधानसभावार सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद संबंधित क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व वरीय पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारी दौरा कर ऐसे बूथों की जानकारी लेंगे. साथ ही उस क्षेत्र के मतदाताओं से भी बात करेंगे. इसके बाद वल्नरेबल बूथों की अंतिम सूची तैयार होगी. इसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा. निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों की स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी है. बूथों की मैपिंग एवं जियो टैगिंग भी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version