19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन खड़ा करने को लेकर हुई मारपीट में इडली विक्रेता की आंख फूटी

-एसएनएमएमसीएच परिसर में टाेटो चालक व इडली विक्रेता के बीच हुई थी मारपीट

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) परिसर में शनिवार को वाहन खड़ा करने को लेकर टोटो चालक व इडली विक्रेता के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कोलाकुसमा निवासी इडली विक्रेता नवकुमार मोदक की बायीं आंख फूट गयी है. वहीं टोटो चालक मनईटांड़ निवासी गुड्डू कुमार का सिर फट गया है. शनिवार को इडली विक्रेता नवकुमार मोदक एसएनएमएमसीएच परिसर में हर दिन की तरह अपनी अस्थायी दुकान लगाये हुए थे. इसी बीच दिन के लगभग 11 बजे के करीब टोटो चालक गुड्डू ने उसकी दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ. दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गयी. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में टोटो चालक गुड्डू के वार से नवकुमार मोदक की बांयी आंख फूट गयी. आंख से खून की धार निकलने लगी. यह देख नवकुमार मोदक का पुत्र भी टोटो चालक के साथ उलझ गया. उन दोनों के बीच भी मारपीट हुई. इससे दोनों का सिर फट गया है. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्ष के बीच हो रही मारपीट को शांत करवाया. बाद में सभी घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.

नवकुमार को किया गया रेफर :

अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने नवकुमार मोदक का इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने पाया कि उसका बांयी आंख पूरी तरह फूट चुकी है. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने नवकुमार मोदक को रिम्स रेफर कर दिया. वहीं उसके पुत्र विदु मोदक व टोटो चालक का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना में दोनों पक्ष की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें