Loading election data...

dhanbad news : नकल करते पकड़ाये तो हाेगी प्राथमिकी

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने तैयारी की समीक्षा बैठक की. इसमें परीक्षा केंद्र में मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:29 AM

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा है कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कदाचार पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. किसी भी सूरत में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उपायुक्त गुरुवार को परीक्षा को लेकर न्यू टाउन हॉल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट, फ्लाइंग स्क्वॉड तथा पुलिस पदाधिकारियों के लिए ब्रीफिंग को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है. इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वहन करेंगे और आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे. परीक्षा बाधित करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी. कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट परीक्षार्थी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायेंगे. परीक्षा अवधि के दौरान किसी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं देंगे. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. दंडाधिकारी हर परीक्षार्थी की अच्छी तरह से तलाशी लेंगे. आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर तुरंत इसकी रिपोर्ट सेंटर सुपरिंटेंडेंट को करेंगे.

परीक्षा से पहले सीसीटीवी, मोबाइल जैमर की करें जांच :

उपायुक्त ने फ्लाइंग स्क्वॉयड और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करने को कहा. वह सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर आदि की जांच कर लेंगे. अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत हो तो लगवा लेंगे. उन्होंने सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, वितरण की एसओपी, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, उन्हें वापस स्ट्रांग रूम लाना, सुचारू यातायात व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर कई निर्देश दिये.

29 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल :

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसका आयोजन शनिवार 21 एवं रविवार को जिले के 74 सेंटर पर तीन शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version