Dhanbad News : नये साल के जश्न में खलल डालने वालों से सख्ती से निबटेगा पुलिस का विशेष दस्ता

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस के साथ कैमरे से होगी निगरानी, ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी, दो दिन में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 80 से ज्यादा लोगों से चार लाख वसूला गया जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:58 AM

नये साल के जश्न में खलल डालने वालों से सख्ती से निबटने के लिए पुलिस ने विशेष दस्ता तैयार किया है. स्थानीय थाना की सहायता से विशेष दस्ता काम कर रही है. इसमें डीएसपी समेत पुलिस के अन्य वरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है. खासकर पिकनिक स्पॉटों पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निबटने के साथ विशेष दस्ता में शामिल अधिकारी आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर नजर बनाये रखेंगे. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस का विशेष दस्ता मौके पर पहुंच कार्रवाई करेगा. सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार से पुलिस का विशेष दस्ता कार्यशील हो गया है. मॉनिटरिंग के लिए पुलिस मुख्यालय में भी टेक्निकल टीम को लगाया गया है.

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ कैमरे से की जा रही निगरानी :

सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि जिले के मैथन व पंचेत डैम, बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल समेत अन्य पिकनिक स्पॉट, जहां सैजानियों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे स्पॉटों को चिह्नित करते हुए स्थानीय थाना के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सभी पिकिनिक स्पॉटों पर कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. चिन्हित पिकनिक स्पॉट मैथन, पंचेत डैम, भटिंडा फॉल, दामोदर नदी के तटिय इलाके, तोपचांची झील आदि जगहों पर द्रोण कैमरों से निगरानी की जा रही है.

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ दो दिन के अभियान में वसूला गया चार लाख वसूले जुर्माना :

नये साल में शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार से ही ट्रैफिक पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. शहर के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों में सुबह से लेकर रात तक विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को चलाये गये अभियान के दौरान 80 से ज्यादा लोगों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया. इनसे जुर्माने के रूप में लगभग चार लाख रुपये वसूल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version