मतगणना व विजय जुलूस को लेकर थानों में हुई शांति व जनसहयोग समिति की बैठक
बलियापुर.
मतगणना व विजय जुलूस को लेकर रविवार को थाना परिसर में पुलिस जनसहयोग समिति की ने शांति समिति की बैठक की. अध्यक्षता डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने की. कहा कि छह जून तक आचार संहिता लागू है. इसलिए शांति व्यवस्था बनाये रखे. कानून विरोधी काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीएसपी (विधि व्यवस्था) शंकर कामती, थाना प्रभारी आशीष भारती, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, मिट्ठू सरिया, मुखिया विजय गोराईं, मुखिया दिलीप कुमार महतो, अनवर अली खान, मनीष अग्रवाल, शैलेन मंडल, धनंजय मंडल, सुनील महतो, संजीत गोराई, राजू धीवर, दिनेश सरखेल, कार्तिक धीवर, देवव्रत मुखर्जी, दिल मोहम्मद, रसीद खान, शेख आजाद आदि मौजूद थे.चिरकुंडा.
चिरकुंडा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह व संचालन मानिक लाल गोराईं ने किया. मौके पर उपेंद्र नाथ पाठक, गैरूल हसन, काजल चक्रवर्ती, फिरोज खान, प्रो अरुण साव, जयप्रकाश सिंह, अनिल यादव, धिीज सिंह, रिंटू पाठक, सुरेश सिह, रामजी पांडेय, सुनीता देवी, इरफान अहमद खान आदि थे.निरसा बाजार.
निरसा थाना एवं एमपीएल ओपी में बैठक हुई. निरसा थाना में अध्यक्षता थाना प्रभारी मंजीत कुमार व एमपीएल ओपी में प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने किया. निरसा में मुखिया दिनेश सिंह, मनोज सिंह, मजनू बाउरी, कृष्णा रजक, एमपीएल ओपी में झामुमो नेता तपन तिवारी, मुखिया काजल पांडेय, अपर्णा तिवारी, रॉबिन धीवर, टिंकू राय, तरुण कुमार, उज्जवल गोराईं, रूहु शेख, सपन मंडल, किरण चौहान आदि थे. जोड़ापोखर. सुदामडीह थाना परिसर में जन सहयोग समित की हैठक थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मौसम महांति, अभिषेक पांडेय, सबूर गोराई, आरएन सिंह, पूनम देवी, प्रदीप रवानी, संजय महतो, केशर सिंह आदि थे.महुदा.
महुदा थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी धीरज कुमार ने की. मौके पर मुखिया महेश कुमार पटवारी, धनेश्वर महतो, रूपदेव रवानी, अजय दास, भोला प्रमाणिक, मनोज महतो, भरत महतो, कैलाश रवानी, दिलीप महतो, डेगलाल महतो, महेश्वर गोस्वामी,करामत अली अंसारी आदि थे.झरिया.
भौंरा ओपी परिसर में अध्यक्षता भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने की. बैठक में पूर्व पार्षद शिवकुमार यादव, कालीचरण यादव, सुरेश अग्रवाल, शंभू वर्णवाल, जयदेव कुम्हार, हरिपद महतो, उमेश यादव, संजय वर्मा, गुड्डू पांडेय, भागीरथ महतो, सुभाष महतो, शेख अमजद अली, हरेंद्र यादव, रामचंद्र पासवान, डीके दुबे, डॉ एसके मल्लिक आदि थे. इधर, झरिया थाना परिसर में बैठक अध्यक्षता झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद ने की. मौके पर झरिया थानेदार शशि रंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, मुख्तार खान, राजकुमार अग्रवाल , विष्णु त्रिपाठी, विक्रमा यादव, श्रीकांत अंबष्ट, शैलेंद्र सिंह, अरिंदम बनर्जी, , प्रार्थो प्रमाणिक, दिलीप आडवाणी, अर्जुन विश्वकर्मा आदि थे.सिंदरी.
सिंदरी थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पुलिस जनसहयोग समिति के अंतर्गत रविवार को बैठक हुई. एसआई सतीश कुमार महतो, एसआई गौतम राय, महेंद्र पांडेय, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, भक्तिपद पाल, आरपी गुप्ता, दिलीप मिश्रा, युधिष्ठिर टुडू, विदेशी सिंह, पवन कुमार ओझा, डॉ महफूज आलम, वसीम अहमद, कांति सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है