Dhanbad News : अभ्यर्थियों के गहने उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. Dhanbad News : हीरापुर स्थित अभय सुंदरी स्कूल में एक महिला अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए पहुंची. निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड ने उससे जेवरात उतारने को कहा. उसने हाथ, गले व कान में पहने सारे जेवरात उतार कर अपने परिजन को सौंप दिया. नाक की नथुनी फंस जाने के कारण वह नहीं खुली. इस पर परीक्षार्थी को प्रवेश से रोक दिया गया. बाद में महिला परीक्षार्थी के नाक पर टेप चिपका कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
उपायुक्त ने किया कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, दिये निर्देश :
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को हुई झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जेजीजीएलसीसीइ. – 2023) के दौरान लुबी सर्कुलर रोड एसएसएलएनटी महिला कॉलेज और हीरक रोड स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने ऑब्जर्वर, सेंटर सुपरीटेंडेंट, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. साथ ही कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इससे पहले उन्होंने जिला कोषागार स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने प्रश्न पत्रों को आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी के तहत समय पर और सुरक्षित तरीके से संबंधित परीक्षा केंद्रों में पहुंचाने का निर्देश दिया.कंट्रोल रूम में जमे रहे एसडीओ :
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थापित कंट्रोल रूम शनिवार सुबह 5:30 बजे से कार्यरत रहा. एसडीओ उदय रजक कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहे. जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर इसके प्रभार में रहे. दोनों अधिकारी दिन भर कंट्रोल रूम जमे रहे. कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका के ट्रेजरी तक पहुंचाने का कार्यरत रहा.कंट्रोल रूम में जमे रहे एसडीओ :
परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थापित कंट्रोल रूम शनिवार सुबह 5:30 बजे से कार्यरत रहा. एसडीओ उदय रजक कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में रहे. जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र नाथ ठाकुर इसके प्रभार में रहे. दोनों अधिकारी दिन भर कंट्रोल रूम जमे रहे. कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिका के ट्रेजरी तक पहुंचाने का कार्यरत रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है