मन में चाह हो तो मजदूर भी उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं : डीपी

बीसीसीएल. विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए दूसरे मार्गदर्शी बैच की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 1:17 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बीसीसीएल के मानव संसाधन विकास विभाग प्रशिक्षण केंद्र, जगजीवन नगर में सोमवार को विद्युत पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए दूसरे मार्गदर्शी बैच की शुरुआत की गयी. बीसीसीएल के मिशन उत्थान का यह छठवां बैच है. इसमें पहले दिन कुल 24 अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैया व डीडीएमएस वीरेंद्र प्रताप ने की. डीपी श्री रमैया ने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मन में अगर चाह हो तो सामान्य मजदूर भी उच्च पदों पर पहुंच सकते हैं. कंपनी अपने कर्मियों के मार्गदर्शन के लिए हर कदम पर उनके साथ है. हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय करें. उसे कैसे पाना है उस दिशा में परिश्रम करें. बीसीसीएल द्वारा दिये जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह मार्गदर्शन का लाभ उठायें. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सतीश कुमार सिंह, टीएसटू सीएमडी अंजनी कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत व यांत्रिक) राजू रंजन करण, मुख्य प्रबंधक (खनन) आरएन विश्वकर्मा, मुख्य प्रबंधक (खनन) मणिकांत पांडे, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, मुख्य प्रबंधक (खनन) आरके साहा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version