जीती तो निरसा के गांवों मे पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता : अनुपमा
कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने मंगलवार को निरसा में सम्मेलन एवं जनसभा में भाग लिया.
निरसा/चिरकुंडा.
निरसा सहित केलियासोल प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा में भाग लिया. मौके पर झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले, सीपीएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. केलियासोल प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि मैं जीतूं तो पहली प्राथमिकता निरसा के गांवों में पानी पहुंचाना होगा.उसके बाद सिमुलदान, पिंड्राहाट, सालूकचापडा, आंकद्वारा, बरमुड़ी में जनसंपर्क किया. मौके पर अशोक मंडल, ठाकुर मांझी, दुलाल चक्रवर्ती, राजू झा, नईम शेख, दुर्गा दास, शशि भूषण तिवारी, डीएन यादव, हरिपदो मुखिया, निवास मुखी, पुष्पा मंडल, अर्चना मंडल, अनूप मुर्मू, संजय गोप, मंटू मंडल, पम्पा मंडल, शिववचन दां, दुलाल भंडारी, धीरेन गोप, हिनोद कोल, विकास मंडल, फारूख अंसारी, अब्दुल रउफ, अरुण बाउरी आदि थे. इधर, एग्यारकुंड प्रखंड स्तरीय बैठक मैथन रोड स्थित माले कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नागेन्द्र कुमार ने की. बैठक में 27 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया. बैठक में चुनाव प्रभारी श्यामल सरकार, सदन सिंह व संतोष घोष, शशिभूषण तिवारी, दुर्गा दास आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है