18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news :आइआइटी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में 36 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

आइआइटी आइएसएम के 44वें दीक्षांत समारोह में 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 16 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सोमवार को संस्थान ने सूची जारी कर दी है.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के 44वें दीक्षांत समारोह में 36 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 16 विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा. इस दीक्षांत समारोह का आयोजन दिसंबर में होगा. सोमवार को संस्थान की ओर से गोल्ड और सिल्वर मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी. गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र व छात्राओं में 12 बीटेक, तीन इंटीग्रेटेड बीटेक प्रोग्राम और 21 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के हैं. पीजी प्रोग्राम के शामिल छात्र-छात्राओं में दो एमबीए, दो एमएससी टेक, तीन एमएससी और 14 एमटेक प्रोग्राम के हैं. इनके साथ ही 19 विभिन्न स्पांसर्ड अवार्ड के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के नाम भी इस सूची में शामिल हैं.

सीएसइ के रौनक असनानी को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल :

44वें दीक्षांत समारोह में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र रौनक असनानी को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. रौनक को इसके साथ ही बीटेक बेस्ट स्टूटेंड गोल्ड मेडल और अपने विभाग के गोल्ड मेडल के लिए चयन किया गया है. रौनक को इसके साथ ही पूनम खन्ना मेमोरियल कैश अवार्ड, एसबीआइ कैश अवार्ड (प्रथम), आइआइटी आइएसएम एल्युमिनाई एसोसिएशन बेस्ट यूजी स्टूडेंट और नीरजा सहाय मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. रौनक को कुल पांच गोल्ड मेडल समेत अन्य स्पांसर्ड अवार्ड प्रदान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें