11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब संकट के बीच आईआईटी धनबाद के छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज, 900 से ज्यादा छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

Jharkhand News: आईआईटी धनबाद के 900 से ज्यादा छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है. जिसमें सर्वाधिक पैकेज 1 करोड़ रुपये है. तो वहीं 303 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है.

आईआईटी धनबाद: कोरोना काल में एक ओर जहां लोगों के सामने नौकरी का संकट मंडरा रहा है तो दूसरी ओर आईआईटी धनबाद कैंपस में नौकरी की बहार आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 900 से ज्यादा छात्र छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. अब तक 221 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में निबंधन कराया है.

कैसा है इस बार का पैकेज

कैंपस प्लेसमेंट में इस बार 50 लाख रुपए का सालाना रुपये सलाना का पैकेज मिला है तो वहीं औसत पैकेज 19.25 लाख रुपये है. 128 छात्रों को 30 लाख से अधिक का पैकेज मिला है तो वहीं 10-30 लाख तक का पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या 489 रही, वहीं 5 से 10 लाख तक के पैकेज वाले छात्रों छात्राओं की संख्या है. लेकिन वहीं अगर हम ऑफ कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो ये एक करोड़ रुपये है. कई छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है, ऐसे छात्रों की संख्या 137 है.

303 छात्रों को मिला इंटर्नशिप ऑफर

एक ओर जहां कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी की बहार आयी है तो वहीं इंटर्नशिप पाने वाले छात्रों की संख्या भी बहुत है. कैंपस प्लेसमेंट डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 303 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिल चुका है. जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है. कंपनियों ने इनमें से कई छात्रों को लाखों रुपये का स्टाइपेंड ऑफर किया है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें