आइआइटी आइएसएम ने वर्ल्ड साइंटिफिक इंडेक्स 2025 में अपने शोध कार्य और वैज्ञानिक योगदान के लिए महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है. इस इंडेक्स में संस्थान को अलग विषयों में भारत, एशिया और ग्लोबल स्तर पर रैंक दिया गया है. यह रैंकिंग संस्थान विभिन्न विभागों के 236 वैज्ञानिकों और शिक्षकों के शोध कार्यों और उनके वैज्ञानिक प्रभाव के आधार पर निर्धारित की गयी है. इसकी रैंकिंग और वैज्ञानिकों का प्रदर्शन दर्शाता है कि यह संस्थान न केवल खनन और पर्यावरणीय अनुसंधान में बल्कि वैश्विक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.
संस्थान की रैंकिंग के आधार :
वर्ल्ड साइंटिफिक इंडेक्स, जिसे एडी साइंटिफिक इंडेक्स भी कहा जाता है, शिक्षकों और संस्थानों की रैंकिंग उनके शोध पत्रों, उद्धरणों (साइटेंशन) और वैज्ञानिक प्रभाव के आधार पर करता है. यह रैंकिंग गूगल स्कॉलर डेटा, वैज्ञानिक के प्रकाशित शोध पत्रों की गुणवत्ता और उनके द्वारा किये गये अनुसंधान के प्रभाव को भी ध्यान में दिया जाता है. आइआइटी धनबाद के शिक्षकों का प्रदर्शन ऊर्जा, खनन, पेट्रोलियम, पर्यावरण और भूविज्ञान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अत्यधिक प्रभावशाली रहा है. संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपने शोध कार्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है.शीर्ष वैज्ञानिक और उनकी उपलब्धियां
: इस सूची में धनबाद के कुल 236 शिक्षक शामिल हैं, जिनमें से कई ने उच्च रैंकिंग हासिल की है. आइआइटी आइएसएम धनबाद की ताकत इसके वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं में निहित है, जो उन्नत अनुसंधान और वैश्विक चुनौतियों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, अन्य शीर्ष आइआइटी जैसे आइआइटी दिल्ली, बॉम्बे और मद्रास की तुलना में इसकी रैंकिंग को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है. संस्थान के शिक्षकों के अनुसार संस्थान बेहतर स्थान के लिए अपने शोध कार्यों को उच्च-प्रभाव वाले जर्नल्स में प्रकाशित करने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और नई प्रौद्योगिकियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है