14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र मनोज बने आइआरएफसी के सीएमडी

भारतीय रेलवे वित्त निगम (आइआरएफसी) का नया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार दुबे बनाये गये हैं. श्री दुबे धनबाद रेल मंडल में 2002 से 2006 तक वरीय वाणिज्य वित्त प्रबंधक रह चुके हैं.

धनबाद.

भारतीय रेलवे वित्त निगम (आइआरएफसी) का नया अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार दुबे बनाये गये हैं. श्री दुबे धनबाद रेल मंडल में 2002 से 2006 तक वरीय वाणिज्य वित्त प्रबंधक रह चुके हैं. वह 1993 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आइआरएएस) के अधिकारी हैं. मनोज कुमार दुबे बिहार के भोजपुर जिले के आरा अंतर्गत सलेमपुर गांव के रहनेवाले हैं. लंबे समय तक वह बिहार में ही रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली नौकरी यूटीआइ पटना के एक्जिबिशन रोड में की थी.

आइआइटी आइएसएम से किया है एमबीए :

मनोज कुमार दूबे हिंदू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने आइआइटी आइएसएम धनबाद से एमबीए किया है, जहां अपने बैच में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता. भारतीय रेलवे में अपनी सेवा के दौरान, उन्होंने ई-टेंडरिंग, ई-नीलामी प्रणाली और वेतन एवं पेंशन प्रक्रियाओंं के डिजिटलीकरण जैसे कई महत्वपूर्ण सुधार किये, जिनके लिए उन्हें 2011 में रेल मंत्री द्वारा नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस से सम्मानित किया गया था.

खेल संघ से जुड़े रहे :

मनोज कुमार दुबे धनबाद में खेल संघ से जुड़े थे. वह मंडल के रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर के साथ ही धनबाद क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और इंडिगो क्लब के अध्यक्ष थे. इसके अलावा अन्य संघों से भी जुड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें