IIT ISM : आइआइटी के 44वें दीक्षांत समारोह पहले दिन 183 टॉपर विद्यार्थियों के बीच मेडल व डिग्री वितरित
36 को गोल्ड व 16 को दिया गया सिल्वर मेडल, बोले प्रो प्रेम व्रत- जीवन, मानवीय मूल्यों और दुनिया को समझने में निहित है सच्चा ज्ञान
आइआइटी आइएसएम का दो दिवसीय 44वां दीक्षांत समारोह सोमवार से पेनमैन ऑडिटोरियम में शुरू हो गया. पहले दिन 36 टॉपर्स विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 16 को सिल्वर मेडल समेत 183 विद्यार्थियों को बीच मेडल और डिग्री का वितरण किया गया. समारोह की शुरूआत रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय के नेतृत्व में अकादमिक प्रोसेशन से हुई. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पद्म भूषण डॉ वीके सारस्वत (सदस्य, नीति आयोग) ने 2023-24 बैच के इन पासआउट छात्रों को मेडल और डिग्री प्रदान की. समारोह के दौरान डॉ वीके सारस्वत को डीएससी (ऑनोरिस कौसा) की उपाधि भी प्रदान की गयी. संस्थान के बीओजी चेयरमैन प्रो प्रेम व्रत ने दीक्षांत समारोह के आरंभ की घोषणा की. उन्होंने उपस्थित छात्रों, उनके परिवारजनों और संस्थान के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चा ज्ञान केवल पुस्तकों या कक्षाओं तक सीमित नहीं है, यह जीवन, मानवीय मूल्यों और दुनिया को समझने में निहित है. उन्होंने छात्रों को जीवन भर सीखते रहने का आग्रह किया और कहा कि “आज के तेजी से बदलते तकनीकी युग में प्रासंगिक बने रहने के लिए निरंतर सीखना आवश्यक है. निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने दीक्षांत समारोह के दी जाने वाली डिग्रियों की जानकारी दी. इसके बाद डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने अपने संबोधन में डिग्री वितरण, अनुसंधान व विकास उपलब्धियां, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, पूर्व छात्रों के कार्य, और संस्थान की रैंकिंग व अधोसंरचना विकास के बारे में जानकारी दी. कहा कि क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में, आइआइटी आइएसएम धनबाद ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए आइआइटी की सूची में सातवें स्थान पर जगह बनायी है.
इन विभागों के छात्रों को मिला गोल्ड मेडल :
बीटेक के 12 छात्रों को, इंटीग्रेटेड एमटेक के तीन, एमबीए के दो, एमएससी टेक के दो, एमएससी के तीन और एमटेक के 14 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है