धनबाद.
आइआइटी आइएसएम के कल्चरल फेस्ट सृजन 2025 की शुक्रवार को धमाकेदार शुरुआत हुई. इस दौरान म्यूजिक, मस्ती और जमकर धमाल हुआ. इवेंट्स की शुरुआत डांसिंग इवेंट्स रिफ्लेक्शन से हुई. पेनमैन ऑडिटोरियम में आयोजित इस इवेंट में प्रतिभागी जोड़ी में डांस कर रहे थे. वहीं नाटक एक अभिनय और प्रश्नोत्तरी (मेगा क्विज) का आयोजन हुआ. साहित्यिक इवेंट स्टोरी स्टिच में प्रतिभागियों ने टीम के रूप में हिस्सा लिया. इस इवेंट का आयोजन न्यू लेक्चर हॉल में किया जा रहा है. वहीं ड्रामा इवेंट एक अभिनय का आयोजन जीजीएलटी किया गया. इसमें 10 से अधिक टीम हिस्सा ले रही हैं. मेगा क्विज का आयोजन में दो राउंड में किया जा रहा है. शुक्रवार को प्रीलिम्स से शीर्ष आठ टीमों का चयन किया गया. फाइनल में शीर्ष तीन स्कोर करने वाली टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा.पहले दिन 12 इवेंट का आयोजन किया गया. इनमें फोटोग्राफी इवेंट सृजन थ्रू लेंसेस, डांस इवेंट फूट लूज, स्नैप टैंक, पॉड फेस्ट, हॉरमोनी, हसल हर्ड, साहित्य संगम : एक पहली, फैशन शो परिधान का आयोजन किया गया. पहले दिन का अंतिम इवेंट इडीएम नाइट का आयोजन जिम खाना ग्राउंड में किया गया. इसमें डीजे की धून पर देर शाम तक छात्र झूमते रहे. शनिवार को दूसरे दिन सृजन के तहत 13 इवेंट होंगे. इस तीन दिवसीय महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में 20 इंजीनियरिंंग संस्थानों के करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.प्री बसंत इवेंट शनिवार को
आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्रों का कार्यक्रम प्री बसंत इवेंट शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें 1975 बैच के पूर्व छात्र गोल्डन जुबिली इयर मानने यहां आ रहे हैं. शनिवार को इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंट्रेक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. शाम को पेनमैन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है