आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा किये गये सम्मानित

आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा को सौर फोटोवोल्टाइक सिस्टम में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित हिंगोरेनी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:32 AM

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा को सौर फोटोवोल्टाइक सिस्टम में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित हिंगोरेनी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन आइइइइ पावर एंड एनर्जी सोसाइटी के बेंगलुरु चैप्टर की ओर से बेंगलुरु में हाल में ही किया गया था. प्रो. मिश्रा का शोध ऊर्जा और पर्यावरण के महत्व को दर्शाता है और विकेंद्रीकृत उत्पादन प्रणालियों की उन्नति में योगदान देता है, जो फोटोवोल्टाइक एरे, फ्यूल सेल, विंड टर्बाइन और हाइड्रो इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करते हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनआइटी राउरकेला में अपने पीएचडी के दौरान फ्लेक्सिबल अल्टरनेटिंग करंट ट्रांसमिशन सिस्टम (फैक्टस) डिवाइसेस के नियंत्रण पर काम करना शुरू किया था. उन्होंने अपने वर्तमान शोध फोकस के बारे में बताया कि अनुसंधान क्षेत्र इनवर्टर-आधारित माइक्रोग्रिड सिस्टम है, विशेष रूप से उनकी स्थिरता का विश्लेषण करना है.

पुरस्कार वितरण के साथ खेल महोत्सव का समापन

आइआइटी आइएसएम का दो दिवसीय 94वां वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर बीटेक सेकेंड इयर ने ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीता है. समापन समारोह में पुरस्कारों का वितरण मुख्य अतिथि प्रो एमके सिंह, डीन (अकादमिक) ने किया. उनके साथ प्रोफेसर एसके गुप्ता, डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर), और डीएन आचार्य, शारीरिक शिक्षा और खेल अधिकारी भी उपस्थित थे. इस खेल महोत्सव में बीटेक थर्ड इयर के छात्र रनर अप रहे.

महिला वर्ग में बीटेक फर्स्ट इयर की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहींं दूसरे स्थान पर बीटेक सेकेंड इयर की छात्राएं रहीं. व्यक्तिगत श्रेणियों में, कर्मचारियों के वर्ग में कुमारस्वामी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. बीटेक दूसरे वर्ष के छात्र रवि कुमार श्रेष्ठ पुरुष एथलीट और रिपका वस्वा को श्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version