IIT ISM : तकनीकी जटिलताओं के समाधान के साथ रोमांच के नाम रहा फेस्ट, खनन माफिया इवेंट में दिखी रुचि

आइआइटी आइएसएम के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित टेक्नो माइनिंग फेस्ट ‘खनन’ संपन्न, दो दिन तक चले टेक फेस्ट के 18 इवेंट्स में 100 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा, खनन माफिया इवेंट में सुराग के आधार पर दी गयी समस्या का करना पड़ा समाधान

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:11 AM

आइआइटी आइएसएम के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय टेक्नो माइनिंग फेस्ट खनन- 24 रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन तकनीकी जटिलताओं के समाधान के साथ रोमांच के नाम रहा. इनमें मुख्य आकर्षण खनन माफिया इवेंट रहा. सबसे अधिक भागीदारी इसी में रही. इसमें प्रतिभागियों को संस्थान परिसर में कई स्थानों पर छुपाये गये सुराग के आधार पर दी गयी समस्या का समाधान करना पड़ा. फेस्ट में कुल 18 इवेंट्स आयोजित किये गये. खनन 2024 में विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जो प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आइआइइएसटी शिवपुर, केनझर इंजीनियरिंग कॉलेज, रॉय विश्वविद्यालय झारखंड और बीआइटी सिंदरी से थे.

खनन क्षेत्र की वास्तविक चुनौतियों का करना पड़ा सामना :

क्विजीन (माइनिंग) के पेन पेनर राउंड और रैपिड फायर राउंड में टेक्नोक्रेट्स ने विभिन्न क्षेत्रों के अपने ज्ञान का परिचय दिया. माइन प्लानिंग एंड डिजाइनिंग कार्यशाला में प्रतिभागियों को वास्तविक व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इसी तरह मॉर्डन सर्वे टेक्निक में प्रतिभागियों को खनन क्षेत्र की वास्तविक चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह प्लेसमेंट फीवर इवेंट प्रतिभागियों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान वास्तविक चुनौतियों से परिचित करवाया गया. गेमिकॉन इवेंट में प्रतिभागियों को ऑनलाइन गेम डिजाइन करने की चुनौती दी गयी. निर्वाणा इवेंट में प्रतिभागियों को प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिया गया था, जिसे प्रतिभागियों को तय समय में हल करना था. इसके साथ ही खनन के दौरान कई मनोरंजक इवेंट भी आयोजित किये गये.

ये रहे इवेंट्स के विजेता :

माइनिंग ओलंपियाड : यासिर मोमिन (आइआइटी आइएसएम), संजीव (बीआइटी सिंदरी), यश (आइआइटी आइएसएम) . क्विजीन के विजेता : हर्ष मिश्रा, अविनाश वर्मा और अमृत मोहन दास, ध्रुव अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, भौमिक गुप्ता, श्रेयस कुमार पटेल, आदित्य वात्स्या, शुभम चौधरी. प्लेसमेंट फीवर : प्रथम सिद्धार्थ, द्वितीय लालछहनीमा, तृतीय वैभव. वार-ओ-वर्ड्स : प्रथम वैभव हरित, नयन कुमार चौधरी, अथर्व पटले, द्वितीय अद्नान आरिफ, आयुष्मान और सिद्धार्थ, तृतीय अनुराग गुप्ता, दीपांशु और करण. डीजी-ओ-मैनिया : निकिता शर्मा, ऑफान अहमद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version