15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस टॉपर्स की 15वीं पसंद है आइआइटी आइएसएम

आइआइटी आइएसएम से बेहतर ओपनिंग रैंक आइआइटी पटना और आइआइटी मंडी को मिला है

देश भर की आइआइटी में नामांकन के लिए तीसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया अभी जारी है. लेकिन सभी आइआइटी के ओपनिंग रैंक के आधार पर यह तय हो चुका है कि जेइइ एडवांस के टॉपर्स विद्यार्थियों के फेवरेट आइआइटी की लिस्ट में किस आइआइटी का क्या स्थान है. इस लिस्ट में आइआटी बॉम्बे का दबदबा अब भी कायम है. इस वर्ष भी आइआइटी बॉम्बे को जेइइ एडवांस में ऑल इंडिया रैंक में पहले रैंक के छात्र ने यहां नामांकन के लिए सीट लॉक किया है. वहीं इस सूची में आइआइटी पलक्कड़ सबसे नीचे 23वें स्थान पर है.

आइआइटी आइएसएम है 15वें स्थान :

जेइइ एडवांस के टॉपर्स की पसंदीदा आइआइटी की सूची में आइआइटी आइएसएम 15वें स्थान पर है. आइआइटी आइएसएम का इस वर्ष ओपनिंग रैंक 1817 है. इस वर्ष आइआइटी पटना और आइआइटी मंडी जैसे नये आइआइटी का ओपनिंग रैंक आइआइटी आइएसएम से बेहतर है.

छात्रों की पसंद के पसंद के अनुसार संस्थानों की स्थिति

संस्थान ओपनिंग रैंक1.आइआइटी बॉम्बे 1

2. आइआइटी दिल्ली 273. आइआइटी मद्रास 76

4.आइआइटी कानपुर 1205. आइआइटी खड़गपुर 226

6. आइआइटी रूड़की 2777. आइआइटी हैदराबाद 431

8. आइआइटी गुवाहटी 4669. आइआइटी – बीएचयू 619

10. आइआइटी कानपुर 65411. आइआइटी इंदौर 823

12. आइआइटी रोपर 115813. आइआइटी पटना 1760

14. आइआइटी मंडी 180315. आइआइटी आइएसएम 1817

16. आइआइटी तिरुपति 191517. आइआइटी जोधपुर 2062

18. आइआइटी भुवनेश्वर 238919. आइआइटी जम्मू 3412

20. आइआइटी भिल्लाई 347121. आइआइटी धारवार 3482

22. आइआइटी गोवा 375823. आइआइटी पलक्कड़ 4513

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें