देश भर की आइआइटी में नामांकन के लिए तीसरे चरण की काउंसेलिंग प्रक्रिया अभी जारी है. लेकिन सभी आइआइटी के ओपनिंग रैंक के आधार पर यह तय हो चुका है कि जेइइ एडवांस के टॉपर्स विद्यार्थियों के फेवरेट आइआइटी की लिस्ट में किस आइआइटी का क्या स्थान है. इस लिस्ट में आइआटी बॉम्बे का दबदबा अब भी कायम है. इस वर्ष भी आइआइटी बॉम्बे को जेइइ एडवांस में ऑल इंडिया रैंक में पहले रैंक के छात्र ने यहां नामांकन के लिए सीट लॉक किया है. वहीं इस सूची में आइआइटी पलक्कड़ सबसे नीचे 23वें स्थान पर है.
आइआइटी आइएसएम है 15वें स्थान :
जेइइ एडवांस के टॉपर्स की पसंदीदा आइआइटी की सूची में आइआइटी आइएसएम 15वें स्थान पर है. आइआइटी आइएसएम का इस वर्ष ओपनिंग रैंक 1817 है. इस वर्ष आइआइटी पटना और आइआइटी मंडी जैसे नये आइआइटी का ओपनिंग रैंक आइआइटी आइएसएम से बेहतर है.छात्रों की पसंद के पसंद के अनुसार संस्थानों की स्थिति
संस्थान ओपनिंग रैंक1.आइआइटी बॉम्बे 12. आइआइटी दिल्ली 273. आइआइटी मद्रास 76
4.आइआइटी कानपुर 1205. आइआइटी खड़गपुर 2266. आइआइटी रूड़की 2777. आइआइटी हैदराबाद 431
8. आइआइटी गुवाहटी 4669. आइआइटी – बीएचयू 61910. आइआइटी कानपुर 65411. आइआइटी इंदौर 823
12. आइआइटी रोपर 115813. आइआइटी पटना 176014. आइआइटी मंडी 180315. आइआइटी आइएसएम 1817
16. आइआइटी तिरुपति 191517. आइआइटी जोधपुर 206218. आइआइटी भुवनेश्वर 238919. आइआइटी जम्मू 3412
20. आइआइटी भिल्लाई 347121. आइआइटी धारवार 348222. आइआइटी गोवा 375823. आइआइटी पलक्कड़ 4513
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है