DHANBAD NEWS : मनोरंजक और रोचक गतिविधियों के नाम रहा कांसेटो का दूसरा दिन

हैकथॉन, हैक-द- ब्लॉक शुरू, 24 घंटे के लिए प्रतिभागी सेंट्रल हॉल में बंद

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:52 AM

आइआइटी आइएसएम में चल रहे टेक मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो में शनिवार को दूसरे दिन भी प्रतिभागियों और छात्रों के उत्साह की कोई कमी नहीं देखी गयी. दूसरे दिन मनोरंजन, सीखने और रोचक गतिविधियों का मिश्रण रहा. शाम का मुख्य आकर्षण कॉमेडी नाइट रहा. स्टैंडअप कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ कुल, विवेक समथानी शामिल ने लतीफों से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया.

ये इवेंट रहे आकर्षण का केंद्र :

कांसेटो के दूसरे दिन 24 घंटे का हैकथॉन, हैक-द-ब्लॉक शुरू हो गया. इसका आयोजन सेंट्रल लाइब्रेरी में किया जा रहा है. इस इवेंट में छात्र 24 घंटे तक सेंट्रल हॉल में बंद हो गये हैं. यह सभी अलग अलग प्रॉब्लम स्टेटमेंट का तकनीकी समाधान तलाश रहे हैं. यह रविवार को दोपहर तक चलेगा. इसके साथ ही बौद्धिक चर्चाओं में रुचि रखने वालों के लिए क्वांट पर एक बातचीत रखी गयी. इसके बाद मीडिया और प्रौद्योगिकी के आपसी संबंध पर एक सत्र का आयोजन किया गया. इसमें शिखर गोयल, गीक्सफॉरगीक्स के सीटीओ, मीडिया के भविष्य पर चर्चा की गयी.

कई मजेदार कार्यक्रम आयोजित :

कांसेटो 2024 में दूसरे दिन कई मजेदार कार्यक्रम हुए. इसमें बॉडी जॉर्बिंग, बुल राइडिंग, गन शूटिंग और क्रिकेट बॉलिंग जैसी गतिविधियों ने दिन में एक खेल भावना जोड़ दी, जिससे प्रतिभागियों को आराम करने और हल्की-फुल्की प्रतिस्पर्धा का आनंद लेने का मौका मिला. मनोरंजन, नवाचार और मजे का मिश्रण, कांसेटो का दूसरा दिन सभी के लिए कुछ-न-कुछ सुनिश्चित करता है.

टॉक शो आज, आयेंगे रवि कुमार :

कांसेटो के अंतिम दिन टॉक शो के मुख्य आकर्षण यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले रवि कुमार होंगे. रवि आइआइटी आइएसएम के पूर्व छात्र भी हैं. अंतिम दिन कुल 15 इवेंट होंगे. शाम में जिम खाना मैदान में इ़डीएम नाइट का आयोजन किया जायेगा. इसमें कशिश राठौर अपने धुनों से विद्यार्थियों का मनोरंजन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version